सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी बांदा के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों...

बांदा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सरकार पर लगाया शिक्षा विरोधी होने का आरोप
बांदा। प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी बांदा के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस जन जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़े : जालौन : नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म की कोशिश, जान बचाने के लिए एक ने छत से लगाई छलांग
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि “वर्तमान सरकार गरीब, असहाय बच्चों के शिक्षा के अधिकार को छीन रही है। कांग्रेस की सरकारों ने हर ग्राम पंचायत में शिक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय स्थापित किए थे, लेकिन मौजूदा सरकार इन स्कूलों को बंद करने की साजिश कर रही है।”
सरकारी स्कूल बंद, शराब की दुकानें चालू – रमेश कोरी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चंद्र कोरी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि “एक ओर सरकार स्कूल बंद कर रही है, वहीं दूसरी ओर शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। इससे युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है और अपने भविष्य को बर्बाद कर रही है।”
आर-पार की लड़ाई की चेतावनी
कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि “गांवों में स्कूलों की दूरी पहले ही बहुत अधिक है। जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम है, उन्हें बंद करने की जो योजना सरकार बना रही है, वह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। कांग्रेस इस पर चुप नहीं बैठेगी और आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।”
यह भी पढ़े : बाँदा : प्रेम प्रसंग में फांसी या साजिश? किशोरी का शव दुकान में फंदे से लटका मिला, हत्या का आरोप
कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के इस कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा, मोहम्मद इदरीश, सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, पीसीसी सदस्य पवन देवी कोरी, बी लाल भाई, कालीचरण निगम, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान एडवोकेट, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष संतोष द्विवेदी, जगदीश गुप्ता विक्की, सूरज बाजपेई, शिवबली सिंह, शोएब रिजवी, रामकुमार सिंह, शब्बीर सौदागर, अतीक अहमद, धीरेंद्र सिंह, लवकुश निषाद, मीना, नाती गर्ग, दानेंद्र सिंह दानी, शिवविजय सिंह, कालीचरण साहू, जसवंत प्रजापति सहित दर्जनों कांग्रेसजन शामिल रहे।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन कांग्रेसजनों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार शिक्षा के खिलाफ कदम उठाना जारी रखती है, तो वह आंदोलन को और तेज करेंगे।
What's Your Reaction?






