BPMA ने रचा इतिहास : CBSE क्लस्टर गेम्स में दो-दो स्वर्ण पदक
भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी (BPMA), बांदा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बुंदेलखंड...

बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी (BPMA), बांदा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बुंदेलखंड की सबसे सशक्त संस्था है। CBSE क्लस्टर खेल प्रतियोगिता 2025 में BPMA ने दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया।
एक स्वर्ण पदक खो-खो (बालिका U-19) में इटावा में और दूसरा कबड्डी (बालक U-14) में हरदोई में जीतकर BPMA ने खेल इतिहास में अपनी स्वर्णिम छाप छोड़ी।
खो-खो (बालिका U-19) में स्वर्ण
पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल, इटावा में आयोजित प्रतियोगिता में BPMA की U-19 बालिका टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित LPS साउथ सिटी, लखनऊ को फाइनल में 8-6 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
टीम सदस्याएं:
आंचल, आयुषी यादव, पायल, मंदवी, साक्षी, प्रांशी, वंदना, प्रगति, पाखी, अनन्या, काव्या, आनंददीप, आदर्शदीपा, प्रियंका, विनीतिका
कोच: वेद प्रकाश एवं खुशी गुप्ता
अन्य प्रदर्शन:
-
U-14 बालिका टीम सेमीफाइनल तक पहुँची
-
U-17 बालक टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
कबड्डी (बालक U-14) में स्वर्ण
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, हरदोई में आयोजित CBSE क्लस्टर कबड्डी प्रतियोगिता में BPMA की U-14 बालक टीम ने जबर्दस्त जोश और अनुशासन का परिचय देते हुए लगातार जीत दर्ज की और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
यह उपलब्धि BPMA की खेल संस्कृति और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
प्रतियोगिता से लौटने पर BPMA की टीम का बांदा रेलवे स्टेशन पर फूल-मालाओं, मिठाइयों और जोशीले नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
प्रतिनिधिमंडल:
दोनों प्रतियोगिताओं में 70 से अधिक खिलाड़ी और 4 से अधिक प्रशिक्षक शामिल हुए।
BPMA प्रबंधन की प्रतिक्रिया
BPMA के नामित चेयरमैन एवं निदेशक अंकित कुशवाहा ने कहा –
“यह केवल दो स्वर्ण पदक नहीं, बल्कि एक नई खेल क्रांति की शुरुआत है। BPMA वह स्थान बन चुका है, जहाँ कक्षा और मैदान दोनों में भविष्य के नेता तैयार होते हैं।”
चेयरमैन शिव शरण कुशवाहा, प्राचार्य शिवेन्द्र कुमार, शैक्षणिक निदेशक श्रीमती वृंदा जीनराल तथा निदेशक श्रीमती संध्या कुशवाहा ने टीम, प्रशिक्षकों और अभिभावकों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।
BPMA – जहाँ सपने उड़ान भरते हैं, और मैदान इतिहास रचते हैं!
हरदोई से इटावा तक BPMA की स्वर्णिम यात्रा अब और नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रही है।
What's Your Reaction?






