बांदा में निजी फिटनेस सेंटरों पर धांधली का आरोप, व्यापार मंडल ने सीएम योगी को भेजा ज्ञापन
जनपद बांदा में निजी वाहन फिटनेस सेंटरों में हो रही कथित धांधली और वाहन स्वामियों से अनावश्यक शुल्क वसूली को लेकर...
मनमाने शुल्क व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, सरकारी सेंटर बंद न करने की मांग
बांदा। जनपद बांदा में निजी वाहन फिटनेस सेंटरों में हो रही कथित धांधली और वाहन स्वामियों से अनावश्यक शुल्क वसूली को लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। व्यापार मंडल का आरोप है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर निजी फिटनेस सेंटर शुरू किए गए, लेकिन इसके बाद वाहन स्वामियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा प्रत्येक जिले में वाहन फिटनेस सेंटर खोलने के निर्देश जारी किए गए थे, ताकि प्रणाली में पारदर्शिता आए और प्रतिस्पर्धा बढ़े। यह पहल सराहनीय है, लेकिन हकीकत यह है कि अधिकांश जिलों में अभी भी केवल एक ही फिटनेस सेंटर संचालित हो रहा है। एकाधिकार की स्थिति के चलते वाहन मालिकों से मनमाने शुल्क वसूले जा रहे हैं।
व्यापार मंडल ने मांग की है कि निजी फिटनेस सेंटरों के संचालन के साथ-साथ सरकारी फिटनेस सेंटरों को बंद न किया जाए, ताकि वाहन स्वामियों के पास विकल्प उपलब्ध रहें और अनियमितताओं पर अंकुश लगे। इसके साथ ही सभी फिटनेस सेंटरों की नियमित निगरानी और शुल्क व्यवस्था को पारदर्शी बनाए जाने की भी मांग की गई है।
यह ज्ञापन जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सर्राफ एवं महामंत्री कमलेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि सरकार इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर उचित कदम उठाएगी, जिससे वाहन स्वामियों को राहत मिल सके।
रिपोर्ट : अनवर रज़ा 'रानू', बाँदा...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
