लखनऊ के होटल में आगरा के युवक ने पिता के साथ मिलकर की मां व चार बहनों की हत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल शरणजीत में एक युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर परिवार के...
 
                                लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल शरणजीत में एक युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। आगरा जिले के निवासी आरोपित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि मोहल्ले वाले इनके परिवार को परेशान कर रहे थे। इसको डर था कि अगर इसे कुछ हो गया तो इनकी मां और बहन का क्या होगा, इसलिए इसने उनको मार देने का फ़ैसला किया।
 
पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि आरोपित अरशद आगरा जिले के इस्लामनगर में पिता बदर, मां अस्मा, बहनों- आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा ( 16) और रहमीन (18) के साथ रहता है। वह मोहल्ले वालों को यह बताकर घर से निकला था कि अजमेर जा रहा है। 30 दिसंबर को यह सभी लखनऊ आये और नाका इलाके में बने होटल शरणजीत में कमरा 109 में रह रहे थे। अरशद ने नये साल के पहले दिन एक जनवरी को अपने पिता के साथ मिलकर मां और चारों बहनों की हत्या कर दी। बकायदा इसने एक वीडियो बनाया है, जिसमें उसने अपने परिवार को मारने की बात स्वीकार किया है। पुलिस उस वीडियो को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। आरोपित ने यह भी स्वीकारा है कि उसका पिता अपनी जान देने के लिए कही निकला है। लखनऊ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना पर लखनऊ पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया। होटल के कमरें को सील कर दिया गया है।
 
पुलिस उपायुक्त (लखनऊ मध्य) ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित अरशद ने अपनी चार बहनों और माता की हत्या करने की घटना को कबूल करते हुए बताया कि मोहल्ले वाले इनके परिवार को परेशान कर रहे थे। उसको डर था कि अगर उसे कुछ हो गया तो उनकी माँ और बहन का क्या होगा, इसलिए उसने उनको मार देने का फ़ैसला किया। अरशद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया फ़िर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया। रात्रि में शराब पिलाई और कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी। इस काम में पिता ने मदद की। इसके बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और स्वयं थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ब्लेड व दुपट्टा बरामद कर लिया गया है।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त बब्लू कुमार ने पत्रकारों को बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि नाका थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में पांच लोगों की लाश मिली है। पुलिस ने घटना की जांच की। घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रत्येक तथ्य के संबंध में साक्ष्य संकलन कर सत्यापित किया जा रहा है।
आगरा में रहने वाले उसके घर के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अरशद झगड़ालू किस्म का था। 18 दिसंबर को भी उसका पड़ोसी से विवाद हुआ था। छह माह पहले ही उसकी शादी हुई है और उसके झगड़ालु प्रवत्ति से परेशान होकर पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?
 Like
        0
        Like
        0
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        0
        Love
        0
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            