24 घंटे में बड़ा खुलासा! आखिर कौन थे बाँदा लूटकांड के मास्टरमाइंड?

उत्तर प्रदेश में जनपद बांदा के थाना मटौंध पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर लूट की घटना का खुलासा करते हुए...

Sep 23, 2025 - 14:54
Sep 23, 2025 - 14:56
 0  381
24 घंटे में बड़ा खुलासा! आखिर कौन थे बाँदा लूटकांड के मास्टरमाइंड?

बांदा। उत्तर प्रदेश में जनपद बांदा के थाना मटौंध पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के भीतर लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन अंतरजनपदीय बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि महोबा के मकरबई निवासी चंद्रभान, घण्डुवा निवासी शिवपूजन और बृजेश उर्फ ह्रदेश को गिरफ्तार किया है। गोली से घायल चंद्रभान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचे, कारतूस और नकदी बरामद हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम चमरहा निवासी प्रमोद से तीन अज्ञात बदमाशों ने 21 सितम्बर की रात को लूटपाट की थी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में टीमें लगी थी। 22 सितम्बर की रात मटौंध पुलिस व एसओजी टीम खड्डी तिराहा पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चमरहा की ओर से मोटर साइकिल पर तीन युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया।

पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाश पैदल भागते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दो अन्य बदमाश पकड़ लिए गए। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में मुठभेड़ में घायल बदमाश पर 18 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अन्य अभियुक्त में दो से तीन मुकदमे दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0