माफिया नन्हा पाल के मकान पर चला योगी का बुलडोजर
आपरेशन माफिया अभियान के तहत शनिवार दोपहर शातिर अपराधी नन्हा पाल के अवैध बने आलीशान..

प्रयागराज,
आपरेशन माफिया अभियान के तहत शनिवार दोपहर शातिर अपराधी नन्हा पाल के अवैध बने आलीशान माकान को पीडीए एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने जमींदोज कर दिया।
इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उक्त जानकारी देते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण जोनल प्रभारी सत शुक्ला ने बताया कि पिंपरी थाना क्षेत्र के गौशपुर कटहुला गांव निवासी अजय उर्फ नन्हा पाल के खिलाफ धूमनगंज, पिंपरी, करेली सहित अन्य थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें - बाँदा की काव्यांजलि में आएंगे सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास
सपा सरकार में दबंगई के बल पर बगैर अनुमति के मकान बनवा लिया था। इसके दो भाई मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नन्हा पाल एक शातिर अपराधी है। एक दुल्हन के अपहरण मामले में भी नाम आया था। पीडीए माफिया अभियान के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर कई थाने की पुलिस एवं पीएसी तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें - जालौन : भाजपा नेता की नाबालिग बच्चों से दरिंदगी, यौन उत्पीड़न के वीडियो उजागर
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






