मेडिकल कॉलेज में योग सप्ताह के अंतर्गत किया गया योग
राजकीय मेडिकल कालेज में योग सप्ताह के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डा0 आर ..
जालौन,
राजकीय मेडिकल कालेज में योग सप्ताह के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य डा0 आर के मौर्य की अध्यक्षता एवं डा0 रीना कुमारी (प्रधानाचार्या, कालेज आफ नर्सिंग) के निर्देशन में आडिटोरियम भवन के सामने किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 घनश्याम अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में शुभारम्भ किया।
यह भी पढ़ें- मौसम का ताजा अपडेटः यूपी में कल से ही मानसून दस्तक दे सकता है, इन 10 जिलों में हो सकती है बारिश
योग गुरू सौभाग्य दीक्षित व सागर दीक्षित, नोडल अधिकारी डा0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 सत्येंद्र पटेल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डा0 मनीष सचान, मेडिकल कालेज से समस्त फैकल्टी के सदस्यों तथा अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं व कार्मिकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करने के उपरान्त विद्या की देवा मां सरस्वती की वंदना की गई।
इसके बाद योग आसन एवं प्राणायाम के बारे में व उनके महत्वों के बारे में बताया गया, साथ ही अभ्यास भी करवाया गया। जिसमें भद्रासन, चक्रासन, भुजंगासन, धनुशासन व प्राणायाम में कपाल भारती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायम, इत्यादि अभ्यास व प्रशिक्षण दिया व प्रार्थना करवायी गयी।
यह भी पढ़ें- अभियान चलाकर अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों के खिलाफ करें कार्यवाही: डीएम
हिस