चित्रकूट मंडल में योग प्रतियोगिताएं शुरू
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ की ओर से संचालित चित्रकूट धाम मंडल के योग प्रशिक्षण केंद्र चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर में ऑनलाइन योग प्रतियोगिताएं गुरुवार से शुरू हो गई हैं।
मंडल संयोजक व प्रवक्ता गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी, डॉक्टर शिव शंकर शुक्ला ने बताया कि योग प्रतियोगिताएं उन्हीं बच्चों के बीच कराई जा रही है जो मंडल के सभी जनपदों में निर्धारित प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो भागों में हो रही है। डॉ शिव शंकर ने बताया कि यही योग प्रतियोगिताएं जनपद मंडल व राज्य स्तर पर होंगी ।
जनपद स्तर पर केवल प्रमाण पत्र, मंडल स्तर पर प्रमाण पत्र के साथ प्रथम पुरस्कार 500 रु. द्वितीय पुरस्कार 300 रु.तृतीय पुरस्कार 200 रु.रखा गया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2000 रु. दितीय 1500 रु. पुरस्कार तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रु. रखे गए हैं। जनपद चित्रकूट में योग शिक्षक दिवेन्द्र प्रजापति तथा जिला संयोजक आचार भूपेंद्र पांडे , जनपद बांदा में शिवानी शुक्ला तथा जिला संयोजक आचार अभय पांडे, जनपद महोबा में योग शिक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह तथा जिला संयोजक आचार आशीष शुक्ला, जनपद हमीरपुर में योग शिक्षिका कविता कटिहार जिला संयोजक महेश श्रीवास्तव को प्रतियोगिता की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉ शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिताएं ऑनलाइन होंगी और 3 मिनट में प्रतिभागी को जनपद स्तर पर 10 आसनों स्वर्गासन, मत्स्यासन, हलासन, भुजंगासन, शलभासन, धनुरासन,अर्धमत्स्येंद्रासन, गुप्त बज्रासन,पश्चिमोत्तानासन, गरुड़ासन में केवल 5 आसन करने होंगे। मंडल स्तर पर 6 आसनों मे शीर्षासन,चक्रासन, बसपद्मासन, आकरर्णधनुरासन, कूर्मासन में 5 आसन करने होंगे। जबकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानासन,विब्बक्त पश्चिमोत्तसन, पूर्ण चक्रासन, बातायनासन, वीरभद्रासन, वक्रासन इन छह में 5 आसन करने होंगे। प्रतियोगिताओं का निर्णय उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान भाषा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्णायक मंडल ऑनलाइन करेगा। मंडल की प्रतियोगिताएं 19 व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 21 जून को होगी।