बालू खदान में काम कर रहे कर्मी की मौत, शव को दफनाया

मामला तूल न पकडे तो खदान संचालक के गुर्गों ने युवक के शव को खदान के पास ही गढ्ढा खुदवाकर दफन करवा दिया...

May 10, 2024 - 05:22
May 10, 2024 - 05:26
 0  2
बालू खदान में काम कर रहे कर्मी की मौत, शव को दफनाया

जालौन। कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तरीबुल्दा के समीप यमुना किनारे मौरंग की खदान संचालित हो रही है। जहां पर तरीबुल्दा मोहल्ले का ही 16 वर्षीय प्रकाश निषाद उक्त मौरंग खदान में काम करता था। गुरुवार की देर रात वह खदान में ही था। तभी एक मौरंग से भरा ट्रक पलट गया। उसके नीचे दबने से प्रकाश की मौत हो गई।

यह भी पढ़े : पूर्वी उप्र के सात जिलों में मेघ गर्जना व आकाशीय बिजली के साथ वर्षा की संभावना

इसके बाद मामला तूल न पकडे तो खदान संचालक के गुर्गों ने युवक के शव को खदान के पास ही गढ्ढा खुदवाकर दफन करवा दिया। जब इसका विरोध हुआ तो दफन शव को निकलवाया गया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह मृतक के परिजन व उसके घर की महिलाएं कोतवाली पहुंचीं। जहां पर उन्होंने कोतवाली का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और उसके बाद आक्रोशित महिलांए, बच्चों सहित दुर्गा मंदिर के सामने हाइवे पर बैठ गईं। हाइवे जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि उनकी बेटे का शव मंगवाया जाए। वहीं मौके पर पहुंचे सीओ देवेन्द्र पचौरी व कोतवाल कामता प्रसाद ने लोगों को समझाने मे जुटे हैं लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : पॉजिटिव इंडियन ओशन डायपोल (आईओडी) के प्रभाव से भारत में झूमकर होगी मानसूनी बारिश

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0