बुन्देलखण्ड को नयी पहचान दिलानें का काम करेगा, झाँसी में आयोजित होने वाला एग्रो फेस्ट 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है, कि इस एग्रो फेस्टिवल से उत्तर प्रदेश को नयी पहचान मिलेगी..

बुन्देलखण्ड को नयी पहचान दिलानें का काम करेगा, झाँसी में आयोजित होने वाला एग्रो फेस्ट 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है, कि इस एग्रो फेस्टिवल से उत्तर प्रदेश को नयी पहचान मिलेगी। आपको बता दें की बुन्देलखण्ड के झाँसी में भारत सरकार द्वारा आयोजित एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत योजना में शामिल ये प्रोग्राम 27 और 28 फरवरी को होगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड आपदा में लापता लोगों की सूचना के लिए बांदा में बना कंट्रोल रूम 

आईये जानते है की ये इवेंट क्या है और इसका लक्ष्य  ?  

बता दें की इसी माह फरवरी में दो दिनों के लिए होने जा रहीं एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज पर कांफ्रेंस 27 और 28 को होगी। इस कांफ्रेंस का लक्ष्य एग्रीकल्चर और फ़ूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अवसरों को बढ़ावा देना है।

इससे उत्पादनों और व्यवसायों  को नयी रफ़्तार मिलेगी तथा अपार संभावनाएं भी बढ़ेगी। यह कांफ्रेंस बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, (झाँसी), इलेट्स टेक्नोमीडीआ प्राइवेट लिमिटेड और रानी लक्ष्मी बाई सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी ,झाँसी एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

ये कांफ्रेंस प्रोग्राम  पं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम झाँसी में 27 और 28 फरवरी, 2021 को आयोजित होने जा रही है। इस कांफ्रेंस में झाँसी के लगभग  सभी जिलाध्यक्ष भी सम्मलित होंगे। इस कांफ्रेंस में कुछ प्रमुख विषयों पर नजर डाली जाएगी और इनकी विषेशता, और प्राप्त होने वाली सम्भावनाओ के बारे बातचीत की जायेगी। 

यह भी पढ़ें - बुंदेली कलाकारों द्वारा अभिनीत फिल्म छोटे बड़े भाई जान 12 को होगी रिलीज

आईये डालते है कुछ प्रमुख विषयों पर नजर,  
 
एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज पर होने वाली कांफ्रेंस में कुछ प्रमुख विषयों जैसे (बुन्देलखण्ड में इन्वेस्ट,उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट), (वेयरहाउसिंग, लोजिस्टिक्स, कमोडोटीएस एंड फ़ूड प्रोसेसिंग), (इनोवेटिव एंड नई टेक्नोलॉजीज इन प्रोसेसिंग), (डोमेस्टिक एंड एक्सपोर्ट मार्केटिंग ऑफ़ एग्रो एंड फ़ूड प्रोडक्ट्स एंड अग्रि ग्रोथ), (बैंक्स लोन स्कीम्स, सब्सीडीएस आमद क्रॉप इन्शुरन्स), ( ओप्पोर्तुनिटीज़ इन बिन्देलखण्ड इन पोल्ट्री ,एनिमल हसबेंडरी, फ्लावर्स, वेजटेबल्स, पल्सेस, आयल सीड्स, एंड एक्सट्रैक्ट्स) आदि पर चर्चा की जाएगी।

इसमें कुछ प्रमुख प्रतिभागी भी भाग लेंगे जैसे गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, नाबार्ड, नाफेड  ,एग्रीकल्चर स्किल कौंसिल इन इंडिया,मार्केटिंग फेडरेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश,अग्रि टेक कम्पनीज,स्टार्टअप्स तथा अन्य प्रतिभागी भी शामिल होंगे।इस इवेंट के अंत में एक ब्रेनस्टॉर्मिंग वर्कशॉप भी होगी जिसमे नए टेक्निक्स , फैसिलिटीज और क्रिएटिव आइडियाज के बारे में डिस्कशन होगा।

 बुंदेलखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के सेक्रेटरी यानी कि सचिव धीरज खुल्लर ने बताया कि इस प्रोग्राम में बुंदेलखंड के युवा उद्यमी किसान इसमें शामिल हो और ऐसे उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाएगा

यह भी पढ़ें - हमीरपुर के बीहड़ों में खुले लर्निंग सेंटर, किशोरियों के सपनों को लगे पंख

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0