बहन घर पहुंची तो भाई का शव मिला, किशोरी की संदिग्ध मौत 

एक दिन पहले घर से बिना बताए निकली किशोरी का शव पेड़ से फांसी के फंदे में लटका मिला। वही दूसरी घटना में भाई ने अपनी बहन से मंगाया था समोसे, बहन जब भाई..

बहन घर पहुंची तो भाई का शव मिला, किशोरी की संदिग्ध मौत 

बांदा, एक दिन पहले घर से बिना बताए निकली किशोरी का शव पेड़ से फांसी के फंदे में लटका मिला। वही दूसरी घटना में भाई ने अपनी बहन से मंगाया था समोसे, बहन जब भाई के लिए समोसे लेकर घर पहुंची तो भाई कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह देखकर बहन गहरे सदमे में आ गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पहली घटना बबेरू थाना क्षेत्र के कस्बा में राघव थोक मोहल्ले की है। यहां रहने वाले राहुल (28) पुत्र कमलेश धुरिया ने शनिवार की शाम लगभग 8 बजे अपने कमरे में छत के छल्ले में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके पहले जब उसकी बहन रजनी, जो घरों में काम करके अपना व अपने भाई का भरण पोषण करती थी। जब वह घर से जा रही थी तब भाई ने उससे कहा था कि मेरे लिए समोसे लेकर लेती आना। जब वह काम करके समोसे लेकर घर पहुंची तो  भाई को फांसी के फंदे पर झूलते हुए पाया। मृतक के पिता की 10 साल पहले मृत्यु हो चुकी थी जबकि इसके पहले मां भी दुनिया छोड़ चुकी थी। दोनों भाई-बहन एक साथ रहते थे  उनका एक भाई और बहन जो शादीशुदा हैं अलग रहते हैं। मृतक भाई बहनों में छोटा था, कोई काम धंधा नहीं करता था। 
दूसरी घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के डुगलन पुरवा ओरन की है। यहां महेश प्रसाद की बेटी कंचन (15) शनिवार को शाम घर से बिना बताए चली गई। सुबह गांव से बाहर बबूल के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका हुआ शव मिला। मृतका पांच बहन व दो भाई हैं, वह तीसरे नंबर की थी। दो की शादी हो चुकी है पिता पल्लेदारी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है जबकि मां की तबीयत खराब होती है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0