मतदाता जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में मंगलवार को नगर पालिका परिषद कर्वी कार्यालय के पास से...

May 8, 2024 - 01:29
May 8, 2024 - 01:32
 0  5
मतदाता जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी

चित्रकूट(संवाददाता)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में मंगलवार को नगर पालिका परिषद कर्वी कार्यालय के पास से रन फार वोट मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े : डीएम ने ट्रेनिंग-पैकेजिंग का लिया जायजा

रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। पुरानी बाजार, बस स्टाप, धनुष चौराहा होते हुए पटेल तिराहा पर रैली समाप्त हुई। डीएम ने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढाना है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि 20 मई को अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर एडीएम उमेशचन्द्र निगम, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, उप जिलाधिकारी आलोक सिंह, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी विजय कुमार, अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव, अपर सांख्यिकी अधिकारी बीएल यादव, सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : स्टार प्रचारकों के जरिए नैया पार करने की भिड़ा रहे जुगत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0