रेलवे कर्मचारी को धमकी देने के मामले में यूनियन ने डीआरएम ऑफिस का किया घेराव

रेलवे हॉस्पिटल में पदस्थ चिकित्सक द्वारा एक रेलवे कर्मचारी को उसके घर पर जाकर धमकी देने के प्रकरण ....

रेलवे कर्मचारी को धमकी देने के मामले में यूनियन ने डीआरएम ऑफिस का किया घेराव

झांसी,

रेलवे हॉस्पिटल में पदस्थ चिकित्सक द्वारा एक रेलवे कर्मचारी को उसके घर पर जाकर धमकी देने के प्रकरण ने बुधवार को तूल पकड़ गया। इस मामले में रेलवे यूनियन के कर्मचारियों ने एक राय होकर डीआरएम ऑफिस का घेराव किया। इसके साथ सीपरी थाना में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें- "शहीद पत्रकार सुरेश चंद्र गुप्ता के अतुल्य बलिदानों को पत्रकारों का सहृदय नमन" : दिनेश निगम दद्दा जी



प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंडल रेल चिकित्सालय में पदस्थ एक चिकित्सक द्वारा रेलवे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जिसको लेकर अभी हाल ही में हुई अधिकारियों के साथ यूनियन की बैठक में चिकित्सक के मुद्दे को उठाया गया। जिसके बाद चिकित्सक के द्वारा अपने कुछ रिश्तेदार के माध्यम से एक रेलवे कर्मचारी के घर जाकर जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले को लेकर आज एनसीआरईएस यूनियन के पदाधिकारियों ने डीआरएम ऑफिस का घेराव किया। इस दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें रेलवे चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं मामले में सिपरी थाना पुलिस को भी इसकी शिकायत की गई है।

यह भी पढ़ें- बांदाः इन मांगों को लेकर दृष्टिहीन छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम

हिस

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0