जालौन में ऑपरेशन पाताल के तहत अब तक 65 इनामी बदमाश पहुंचे जेल
राज्य सरकार की मंशानुरूप जीरों टॉलरेंस की नीति के तहत जनपद में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है...
जालौन। राज्य सरकार की मंशानुरूप जीरों टॉलरेंस की नीति के तहत जनपद में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जालौन पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत अभियान चलाकर अभी तक 65 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। ये शातिर अपराधी लूट, हत्या, चोरी, राहजनी एवं रंगदारी जैसे अपराधों में लिप्त थे।
यह भी पढ़े : कोहरे के कहर : नोटघाट पुल पर कई वाहन टकराएं, एक की मौत
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के मुताबिक, इनामी बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन पाताल चलाया गया। इसके तहत एक जनवरी से 23 दिसम्बर तक करीब 65 इनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा है। इन बदमाशों पर 10 हजार से 50 हजार रुपये तक इनाम घोषित था। ऐसे शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े : देश में कोरोना के 423 नए मरीज, चार ने दम तोड़ा
उन्होंने बताया कि वर्तमान में फरार इनामी बदमाशों की सूची में सिर्फ चार अपराधियों के नाम बचे हैं। इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी से वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष अपराधों के ग्राफ में गिरावट देखी गई है। अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से अभियान जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : ललितपुर : भाजपा नेत्री इस नेता जी पर चप्पल लेकर टूट पडी, बोली यह भाजपा सरकार है नंगा करके मारूंगी