कलेक्टर के पास नहीं होगा अब उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण (VC) का कार्यभार
उत्तर प्रदेश के जिलों में विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज अब जिलाधिकारी अपने पास नहीं रख सकेंगे...

उत्तर प्रदेश के जिलों में विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज अब जिलाधिकारी अपने पास नहीं रख सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त IAS अथवा वरिष्ठ PCS अधिकारी ही विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष होंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा मिर्जापुर विंध्याचल विकास प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना 13 सितंबर 2018 को जारी की गई थी। शासन ने मिर्जापुर विंध्याचल विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष किसी को नियुक्त नहीं किया था, जिसके कारण वहां के जिलाधिकारी को उपाध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया गया था। इस मामले में उच्च न्यायालय ने आपत्ति जताई थी। अन्य प्राधिकरणों में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती थी, क्योंकि कई बार विभिन्न जिलों में कलेक्टर के पास प्राधिकरण के VC का चार्ज आ जाता था।
उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (संशोधन) विधेयक 2025 को प्रस्तुत किया है। इसमें आवास विकास में यह स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि विकास प्राधिकरण में सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी ही उपाध्यक्ष होगा।
उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास अधिनियम 1973 की उपधारा 4 को हटा दिया गया है, जिसमें कलेक्टर को प्रभार रखने की व्यवस्था थी।
What's Your Reaction?






