अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास पुलिस ने छापेमारी कर अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है...

Oct 15, 2022 - 02:06
Oct 15, 2022 - 02:36
 0  6
अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास पुलिस ने छापेमारी कर अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जरिया थाने के इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने टीम के साथ बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के पास करौंदी रोड पर खेतों में छापेमारी की।

यह भी पढ़ें - पीएम द्वारा श्री महाकाल लोक का लोकार्पण, अब भक्तों के लिए खुला प्रवेश द्वार,जानिये विशेषता

इस कार्रवाई में चिल्ली राठ निवासी सुशील सिंह राजपूत पुत्र जगमोहन व सैदपुर राठ निवासी देवेन्द्र कुमार राजपूत को गिरफ्तार किया। मौके से छह ट्रैक्टर और कई लग्जरी कारें बरामद की है। इनकी कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें - महोबा भिंड उरई रेलवे लाइन पर बन सकते हैं यह 3 जंक्शन सहित 16 रेलवे स्टेशन

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग के सदस्य है। इसका मास्टर माइन्ड मनीष कुमार राजपूत पुत्र नंद किशोर फरार है। वह राठ थाना क्षेत्र के मसगवां गांव का रहने वाला है जो वर्तमान में लखनऊ में रहता है।

यह भी पढ़ें - देवांगना पहाड़ी चित्रकूट एयरपोर्ट से यह 19 सीटर विमान अब भरेंगे उडान, गुरुग्राम की कंपनी को मिला लाइसेंस

एएसपी ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है तथा सरगना की तलाश में टीम को लगाया गया है, जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0