नगर पालिका बांदा में उत्सव के रूप मनाया गया वृक्षारोपण अभियान 

प्रदेश वृक्षारोपण अभियान 2023 को व्यापक जन सहभागिता के साथ संचालित किये जाने का आहवान किया गया है। जिसके अन्तर्गत आज व्यापक...

नगर पालिका बांदा में उत्सव के रूप मनाया गया वृक्षारोपण अभियान 

प्रदेश वृक्षारोपण अभियान 2023 को व्यापक जन सहभागिता के साथ संचालित किये जाने का आहवान किया गया है। जिसके अन्तर्गत आज व्यापक जन सहभागिता के साथ वृक्षारोपण को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए नगर पालिका परिषद बांदा द्वारा नगर के सभी वार्डाे में आंवला, कंजी, कटसागौंन, कटहल, गोल्ड मोहर एवं चिलबिल प्रजाति के लगभग 6000 पौधों को रोपित किया गया।

यह भी पढ़ें-बाँदाः मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कमाल, गुर्दे के कैंसर का सफल ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान

 अभियान का शुभारम्भ कर नगर पालिका परिषद बांदा अध्यक्ष श्रीमती मालती गुप्ता बासू, अधिशाषी अधिकारी बुद्धि प्रकाश, विधायक सदर प्रतिनिधि रजत सेठ जी, बिर्जेन्द्र त्रिपाठी, अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित गुप्ता बासू, अमित सेठ भोलू द्वारा शास्त्री नगर कच्चा तालाब स्थित गौशाला की भूमि पर 1000 पौधो को नन्दन वन के रूप में स्थापित करने के लिए रोपण किया गया।

यह भी पढ़ें-होटल में 14 साल की स्कूली छात्रा से दुष्कर्म,स्‍कूल से घर लौटते समय हुई घटना

अभियान को सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हेमन्त प्रसाद, सफाई लिपिक उमाशंकर मिश्रा सहित स्वच्छ भारत मिशन की टीम शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन  अभिषेक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन बांदा द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें--डीएम देवांगना घाटी पहुंचे कहा- 20 अगस्त तक हरहाल में पूरा हो स्लैब कार्य 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0