राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में आयोजित हुई तीन दिन की तकनीकी प्रतिस्पर्धा

31 मई 2024 से 2 जून 2024 तक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में रोबो मेनिया 24 का आयोजन हुआ...

Jun 3, 2024 - 02:10
Jun 3, 2024 - 02:22
 0  2
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में आयोजित हुई तीन दिन की तकनीकी प्रतिस्पर्धा

बाँदा। 31 मई 2024 से 2 जून 2024 तक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा में रोबो मेनिया 24 का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के निदेशक प्रोफेसर शिओ प्रसाद शुक्ल तथा आईओटी व़स्‌ के संकाय समन्वयकअभिजीत सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा नारद जयंती के अवसर पर जिले के 80 पत्रकारों को किया गया सम्मानित

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए कई क्लब संचालित करता है जिसमें से टेक्निकल क्लब्स में आईओटी व़स्‌ प्रत्येक वर्ष कई तकनीकी कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस श्रृंखला के क्रम में इस वर्ष भी यह आयोजन सफल पूर्वक आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी प्रस्तुत की तथा आधुनिक उपकरणों से युक्त एक से बढ़कर एक कुशल व्हाट्स का निर्माण किया। 3 दिन चले इस कार्यक्रम में रोबो रेस, रोबो सॉकर तथा  शिमलाथोन जैसे प्रतियोगिताएं सम्मिलित की गई थी। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने प्रत्येक व्हाट्स के साथ प्रतियोगिता को रोमांचित बना दिया। रोबो रेस में छात्रों को अपने व्हाट्स के साथ विभिन्न प्रकार की बाधाएं पार करके समापन रेखा तक पहुंचना था। जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र समूह टेक्निकल वॉइस के छात्र नितिन कुमार सिंह, सनी कुमार एवं अभय मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़े : यातायात पुलिस ने कार को सीज कर 29 हजार रुपये का किया ई-चालान

कार्यक्रम के दूसरे दिन रोबो सोकर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम वर्ष के समूह बोट अवेंजर्स के छात्र समर्थ गुप्ता, यश सिंह प्रथम रहे। 
प्रतियोगिता के तृतीय दिन शिमलाथोन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को कुछ कोडिंग टास्क दिए गए जिसे उनको हल करना था, जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र अनमोल वर्मा प्रथम रहे।

यह भी पढ़े : मतगणना स्थल का आयुक्त-डीआईजी ने किया निरीक्षण

कार्यक्रम के समापन में निदेशक प्रोफेसर शिओ प्रसाद शुक्ल ने सभी छात्रों को तथा प्रायोजक सुदामा मेडिकल स्टोर, गौरव मोबाइल्स, सौरभ गिफ्ट एंड कवर प्रिंट बांदा, लक्ष्मी स्टूडियो, रॉयल ढाबा एंड फैमिली रेस्टोरेंट तथा संस्थान के पूर्व छात्र-छात्रा  श्रेया श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, शेखर मिश्रा, का आभार ज्ञापित किया। उसके बाद आईओटी व़स्‌ क्लब के  संकाय समन्वयक अभिजीत सिंह ने वोट ऑफ़ थैंक्स देकर कार्यक्रम का समापन किया तथा निदेशक महोदय के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया। तृतीय वर्ष के छात्र समन्वयक इशू देवी, सचिन कुमार यादव, आशीष बाबू, अंकित मोदनवाल, गौरव चौधरी, रितिक कुमार, पवन दिवाकर को कुशलता पूर्वक प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया तथा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को इसी तरह की प्रतिस्पर्धा में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर कार्यक्रम को समाप्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया क्लब के मैंबर शिवांश ओझा, आकाश पांडेय, योगेंद्र मिश्रा मौजूद रहे |

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0