बाँदा समेत उप्र के इन 18 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के कानपुर मंडल समेत 18 जनपदों में अचानक तेज हवाओं और आकाशीय बिजली, मेघ गर्जन के साथ बारिश की...

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर मंडल समेत 18 जनपदों में अचानक तेज हवाओं और आकाशीय बिजली, मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। यह जानकारी मंगलवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।
यह भी पढ़े : मप्र में प्री-मानसून की गतिविधियां जारी, आज 6 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट
उन्होंने बताया कि प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, राय बरेली, अमेठी, कानपुर, ललितपुर, झांसी, कानपुर देहात, उन्नाव में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किलोमीटर की गति से अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़े : उप्र के पूर्वी इलाके में 20 जून को दाखिल हो सकता है मानसून
डॉ. पांडेय ने बताया कि ऐसे मौसम में लोगों को घर से निकलने के बाद, सड़क पर अपने वाहन बहुत सावधानी चलाए। यदि हवा तेज गति से चलती है तो अपने वाहनों की गति को धीमी कर दें, हो सके तो एक सुरक्षित स्थान पर खड़े हो जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






