बाँदा : राशन लेने जा रही महिला की रफ्त्तार ने छीनी जिंदगी, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

राशन की दुकान में गल्ला लेने जा रही एक महिला को तेज रफ्तार बोलोरो गाडी ने कुचल दिया। जिसकी घटनास्थल पर मौत हो गई..

Oct 12, 2021 - 02:49
Oct 12, 2021 - 02:51
 0  2
बाँदा : राशन लेने जा रही महिला की रफ्त्तार ने छीनी जिंदगी, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
बाँदा : राशन लेने जा रही महिला की रफ्त्तार ने छीनी जिंदगी..

राशन की दुकान में गल्ला लेने जा रही एक महिला को तेज रफ्तार बोलोरो गाडी ने कुचल दिया। जिसकी घटनास्थल पर मौत हो गई । इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

बाद में अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया घटना सोमवार को दोपहर में गिरवा थाना क्षेत्र के महआ गांव में हुई। इसी गांव में रहने वाली पार्वती( ४५) पत्नी जागेश्वर सोमवार को दोपहर में कोटे से राशन लेने जा रही थी।

यह भी पढ़ें - नवरात्र पर मनमोहक सामूहिक डांडिया नृत्य कर महिलाओं ने समां बांधा

तभी अतर्रा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही देर में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने सड़क पर ही शव रखकर कर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे जाम लगा रहा लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। बाद में एसडीएम अतर्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों से जाम खुलवा लिया। मृतका के पति जागेश्वर ने घटना की तहरीर गिरवा थाने में दी है।

यह भी पढ़ें - वाराणसी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए लखनऊ के रास्ते पूजा स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में फिल्में बनने से मुम्बई का टिकट हुआ आसा

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 1
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1