मई में होनी थी शादी, इस लडकी ने घर छोड मंगेतर से दो माह पहले कर ली शादी

मां की डांट से घर छोड़ मंगेतर के साथ कोर्ट मैरिज करने वाली युवती के पकड़े जाने पर परिजनों ने हंगामा काटा। पुलिस...

Mar 25, 2023 - 04:46
Mar 25, 2023 - 04:55
 0  2
मई में होनी थी शादी, इस लडकी ने घर छोड मंगेतर से दो माह पहले कर ली शादी

हमीरपुर, मां की डांट से घर छोड़ मंगेतर के साथ कोर्ट मैरिज करने वाली युवती के पकड़े जाने पर परिजनों ने हंगामा काटा। पुलिस ने परिजनों को समझाकर दोनों की मंदिर में शादी कराकर घर रवाना किया। चौरादेवी मंदिर में शादी के बाद नव दंपत्ती को परिजनों ने आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें- बांदाःपंचर जोड़ने वाले दुकानदार से इस अधिकारी ने ले ली 5000 रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल

मुख्यालय के ब्रह्मा का डेरा निवासी सूरज की शादी बांदा जनपद के बड़ा गांव जयपालपुर निवासी अंजना से तय हुई थी। अंजना की मां शादी मई माह में कराना चाहती थी। इस पर मां से विवाद होने के बाद अंजना घर छोड़कर सूरज के पास पहुंच गई। मुख्यालय में रजिस्ट्रार कार्यालय में दोनों ने शादी कर ली।

यह भी पढ़ें- राजकीय महिला महाविद्यालय दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

सूचना पर शुक्रवार को युवती के परिजन भी यहां पहुंच गए। उन्होंने नाराजगी जता हंगामा किया और सूचना पुलिस को दी। दोनों के बालिग होने पर यमुना चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय ने दोनों पक्षों को समझा कर शादी के लिए राजी कराया। दोनों पक्षों के राजी होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में चौरादेवी मंदिर में सूरज व अंजना की शादी कराई गई।

यह भी पढ़ें-शिक्षा के साथ ‘मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य’ कैसे संभव है,यहां जानिये

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0