बाँदा में पहला टीका डॉक्टर शिव कुमार मौर्य को लगा, जानिये उन्होंने क्या कहा

जनपद में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शुरू हो गया है। आज जिला अधिकारी बांदा आनंद कुमार सिंह की उपस्थिति में..

बाँदा में पहला टीका डॉक्टर शिव कुमार मौर्य को लगा, जानिये उन्होंने क्या कहा
डॉ. शिव कुमार मौर्य को लगा पहला टीका

जनपद में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शुरू हो गया है। आज जिला अधिकारी बांदा आनंद कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला अस्पताल में बनाए गए केंद्र पर जिला अस्पताल के ही ईएमओ डॉ एस पी मौर्या को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई।

वैक्सीन लगवाने के बाद डॉक्टर ने कहा मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और सहज महसूस कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें -  बांदा में भी मिला मृत पक्षी, कहीं बर्ड फ्लू तो नहीं ?

जनपद के जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनडी शर्मा की उपस्थिति में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ। पहला टीका डॉ एस पी मौर्या को लगाया गया।

टीका लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से पहले न तो मुझे किसी तरह का संशय था न डर । टीका लगने के बाद भी सामान्य महसूस कर रहा हूं और मुझे आशा है कि टीका कोरोना से सुरक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह बिना किसी हिचक के कोरोना वैक्सीन का टीका का लगवाएं।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में जल्द मेमू ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी, लीजिये पूरी जानकारी

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनडी शर्मा  ने बताया कि जिन लोगों को वैक्सीन लगेगी, उन्हें 42वें दिन तक पूरी सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों का दावा है कि दूसरी डोज यानि 28वें दिन के बाद 12 से 14 दिन के बाद लाभपात्री के शरीर में बीमारी से लड़ने के लिए पर्याप्त एंटीबॉडी बनेगी। सावधानियों में लाभपात्री को पहले 3 दिन खुद की स्क्रीनिंग करनी होगी और शरीर में बदलाव नोट करने होंगे।

यह भी पढ़ें - बांदा में 7960 डोज पहुंची कोरोना वैक्सीन, चार बूथों पर होगा वैक्सीनेशन

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0