'बांदा में यूपी ट्रेड शो के तहत आयोजित 'स्वदेशी मेला' का भव्य समापन; स्थानीय उत्पादों को मिला बड़ा मंच

यूपी ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत आयोजित स्वदेशी मेला का भव्य समापन शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को पंडित जे.एन. डिग्री कॉलेज...

Oct 18, 2025 - 18:05
Oct 18, 2025 - 18:11
 0  13
'बांदा में यूपी ट्रेड शो के तहत आयोजित 'स्वदेशी मेला' का भव्य समापन; स्थानीय उत्पादों को मिला बड़ा मंच

बांदा।
यूपी ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत आयोजित स्वदेशी मेला का भव्य समापन शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 को पंडित जे.एन. डिग्री कॉलेज, बांदा में हुआ। यह मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चला, जिसका उद्घाटन प्रदेश के मत्स्य विभाग मंत्री डॉ. संजय निषाद ने किया था। उद्घाटन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष बबेरू, जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे तथा उद्योग विभाग के उपायुक्त गुरुदेव रावत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : बाँदा : नाबालिग से रिश्ता बनाकर अब शादी से मुकरा युवक, पीड़िता पहुंची पुलिस के पास

मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, दिलीप गुप्ता (प्रतिनिधि, माननीय रामकेश निषाद, राज्य मंत्री जल शक्ति), रजत सेठ (प्रतिनिधि, माननीय प्रकाश द्विवेदी, विधायक बांदा), अंकित बासू (प्रतिनिधि, श्रीमती मालती बासू, अध्यक्ष नगर पालिका बांदा), गुरुदेव रावत (उपायुक्त, उद्योग विभाग बांदा) तथा समाजसेवी सुनील सक्सेना शामिल हुए।

इस अवसर पर उद्घोषक पंकज रावत, नृत्य कला गृह की संयोजिका श्रद्धा निगम, लखन राजपूत, योगेश गुप्ता (सहायक प्रबंधक), सुनील शर्मा (प्रधान सहायक), रामकृष्ण (वरिष्ठ सहायक), रवि नगाइच एवं शिवम कुशवाहा (सीएम फेलो), तथा मोहम्मद शरीफ (कंप्यूटर ऑपरेटर) द्वारा सभी कलाकारों एवं स्टॉल संचालकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मेले के दौरान नृत्य कला गृह द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कवि सम्मेलन, लोक नृत्य, नाटक “ऑपरेशन सिंदूर” और “राम दरबार” जैसी अद्भुत प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।

इस दस दिवसीय स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य “वोकल फॉर लोकल” के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और स्वदेशी उद्यमियों को प्रोत्साहित करना था। मेले में विभिन्न विभागों तथा स्थानीय उत्पादकों के 70 से अधिक स्टॉल लगाए गए।

यह भी पढ़े : बाँदा : 'वोकल फॉर लोकल' का असर : इस दीवाली चाइनीज बाजार हुआ ठंडा, कुम्हारों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

कार्यक्रम के अंत में उद्योग उपायुक्त गुरुदेव रावत ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा मेले को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वदेशी मेले के समापन की घोषणा की।

कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज रावत, अभिषेक मिश्रा एवं दीनदयाल सोनी द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0