खदानों में मोरम के अवैध खनन को लेकर टीम ने शुरू की जांच
मोरम खदानों में अवैध खनन को लेकर सोमवार को एडीएम के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान एक..
हमीरपुर,
एडीएम के नेतृत्व में बाहर से आई टीम ने तीन खदानों में की जांच
मोरम खदानों में अवैध खनन को लेकर सोमवार को एडीएम के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान एक खदान में कमियां पाए जाने पर कार्रवाई करने की तैयारी डिपार्टमेंट ने शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-एक रोड को लेकर सांसद बी डी शर्मा व विधायक नातीराजा के बीच ठनी, मामला विधानसभा पहुंचा
जिले में दर्जनों मोरम खदानें तीस जून तक संचालित हो रही थी। खदानों में प्रतिबंधित मशीनों से अवैध खनन करने की शिकायतें शासन से की गई थी। आज केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड व यूपी से पांच सदस्यीय टीम ने हमीरपुर आई और एडीएम वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में खदानों की स्थलीय जांच की।
एडीएम रमेश चन्द्र ने बताया कि पत्योरा, बेरी और भेड़ी में मोरम खदानों की टीम के साथ स्थलीय जांच की गई है। बताया कि भेड़ी में अवैध खनन के मामले जांच में नहीं पाए गए है।
यह भी पढ़ें -गुरु पूर्णिमा के अवसर पर, झांसी से इस रूट पर चलाई गई स्पेशल ट्रेन
हिस