गर्मी लौट आई, वीकेंड की राहत के बाद अब भीषण ताप की चेतावनी
वीकेंड पर मौसम ने जहां राहत दी, वहीं अब एक बार फिर गर्मी अपना भीषण रूप दिखाने को तैयार है...

दिल्ली में येलो अलर्ट, कई राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना
नई दिल्ली। वीकेंड पर मौसम ने जहां राहत दी, वहीं अब एक बार फिर गर्मी अपना भीषण रूप दिखाने को तैयार है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से बीते कुछ दिनों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में तेज़ आंधी और बारिश देखने को मिली, जिससे लोगों को झुलसाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन अब मौसम का मिज़ाज फिर से करवट ले रहा है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के पूर्व की ओर बढ़ने के कारण अब पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक तेज़ आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।
इसी के साथ सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ बरतने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, इस बदलाव के बाद एक बार फिर गर्म हवाओं का दौर शुरू हो सकता है, जिससे तापमान में तेज़ बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
What's Your Reaction?






