समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति आवेदन हेतु जारी की नई समय सारणी

प्रदेश में स्थित नवीन शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी के माध्यम से किया जाना तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना।

समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति आवेदन हेतु जारी की नई समय सारणी

बांदा : स्वपना कुमारी, उपनिदेशक समाज कल्याण चित्रकूट धाम मंडल बांदा  ने बताया है कि "उप सचिव, उ०प्र० शासन के पत्र संख्या उप सचिव, उ०प्र० शासन के पत्र संख्या 158/ 2024/3474/ 26-3-2024-सी.एन. 1741061 दिनांक 28 नवम्बर, 2024 के तत्क्रम में निदेशालय, समाज कल्याण उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या सी-2969 दिनांक 28.11.2024 द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग दशमोत्तर (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने हेतु नवीन संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। जिसके अनुसार संस्थाओं एवं छात्र/छात्राओं को आनलाइन कार्यवाही/आवेदन किया जाना है। संशोधित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा शिक्षण संस्थाओं को यह भी सूचित किया जाता है कि मास्टर डाटा अपडेट कर सूचना समय से जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा कराने का कष्ट करें।"
प्रक्रियात्मक कार्यवाही
प्रदेश में स्थित नवीन शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग/विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी के माध्यम से किया जाना तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना। मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं (प्रदेश व बाहा प्रदेश) द्वारा पाठयक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार एफिलिएटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना। निर्धारित समय अवधि 31 दिसंबर 2024 तक।
विश्वविद्यालय/एफिलिएंटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय/जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा फीस आदि का सत्यापन। प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय / एफिलिएटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस आदि को अंकित कर उसकी प्रमाणितकता को डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करना। निर्धारित समय अवधि 6 जनवरी 2025 तक।
  • छात्र/छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन करना, निर्धारित समय अवधि 11 जनवरी 2025 तक।
  • छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना, निर्धारित समय अवधि 15 जनवरी 2025 तक।
  • शिक्षण संस्थान द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित / अग्रसारित करना, निर्धारित समय अवधि 23 जनवरी 2025 तक।
  • जनपदीय समिति द्वारा शुद्ध डाटा लॉक करना, निर्धारित समय अवधि 5 मार्च 2025 तक।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0