माॅडर्न काॅलेज झांसी मे हुआ स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन/टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत मॉडर्न कॉलेज झांसी में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का...
झाँसी। उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन/टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत मॉडर्न कॉलेज झांसी में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ रिटायर्ड कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम., बी.एड., और बी.एल.एड. के 2024 में अध्ययनरत छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
यह भी पढ़े : सोते समय सिर पर हमला कर पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, चेयरमैन डॉ. रोहिन विश्वनाथन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर अपूर्व शुक्ला और सेक्रेटरी श्रीमती रत्ना शुक्ला उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : केएसएम व एपीआई की मैनुफैक्चरिंग का गढ़ बनेगा ललितपुर बल्क ड्रग फार्मा पार्क
इस अवसर पर मॉडर्न कॉलेज के प्राचार्य डॉ. असद अहमद और मॉडर्न महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नरेन्द्र त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रवक्ता सुभाष यादव, श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, दीक्षा तिवारी, राजकुमार गौतम, श्रीमती करिश्मा अग्रवाल, पूजा शर्मा, नितांशु शुक्ला, राजकुमार आर्य, अभय सिंह, केशव गौतम सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अतुल पटैरिया ने किया।
छात्रों ने इस योजना के लिए सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि यह स्मार्टफोन उनकी शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।