सोते समय सिर पर हमला कर पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारा

जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है...

Jul 3, 2024 - 09:46
Jul 3, 2024 - 09:48
 0  1
सोते समय सिर पर हमला कर पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारा

महोबा। जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। एक पिता ने अपने ही बेटे के सिर पर सोते समय लाठी से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर आरोपित पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़े : केएसएम व एपीआई की मैनुफैक्चरिंग का गढ़ बनेगा ललितपुर बल्क ड्रग फार्मा पार्क

चरखारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी 22 वर्षीय नरेश अहिरवार शराब का आदी था। आए दिन शराब के नशे में आकर पिता रामसहाय से झगड़ा करता था। मां रामदेवी ने बताया कि मंगलवार की रात को जब नरेश सो रहा था तभी उसके पति रामसहाय ने बेटे के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : Hathras Accident : हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि, मृतकों में 113 महिलाएं, 6 बच्चे और 2 पुरुष शामिल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0