इस स्कूल के छोटे-छोटे बच्चो ने अपने मनमोहक नृत्य करके मचाया धमाल

यूरोकिड्स प्री. इंटरनेशनल स्कूल, भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी बाँदा में वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन...

Feb 13, 2023 - 05:55
Feb 13, 2023 - 06:07
 0  1
इस स्कूल के छोटे-छोटे बच्चो ने अपने मनमोहक नृत्य करके मचाया धमाल

बांदा,यूरोकिड्स प्री. इंटरनेशनल स्कूल, भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी बाँदा में वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे छोटे-छोटे बच्चो ने अपने मनमोहक नृत्य व नाटक की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। अतिथियों के साथ अभिभावक उनकी प्रस्तुति देखकर तालियाँ बजाते रह गए। बच्चो की जबरदस्त प्रदर्शन को दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन और बहुत प्रशंसा मिली।

यह भी पढ़ें- नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने वाले, आरोपी के घर चला योगी का बुलडोजर

 

कार्यक्रम का प्रारंभ प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की वंदना के साथ किया गया। आये हुए अतिथियों ने दीप जलाकर एवं आरती करके कार्यक्रम को एक शुभ एवं सुंदर प्रारंभ दिया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चो ने अपने मनमोहक नृत्य व नाटक की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। छोटी सी आशा, इतनी सी हसी, रट्टामार क्लेप योर हैंड्स, रोली पोली, बूम-बूम, जम्म जम्प, पापा कहते हैं, वाका वाका उठे सब के कदम चक दे इंडिया, लावनी जैसे गीतों पर बच्चो ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चो ने ‘नगाड़ा, मस्सप सोंग’  का प्रदर्शन किया और सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मंच पर प्रस्तुति दे रहे अपने बच्चों को देख अभिभावक तालियां बजाते रहे। अंत में प्राइमरी ग्रुप के टीचर्स ने बच्चो के साथ रैंप वाक करके समां बाँध दिया। 

यह भी पढ़ें- माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे व बहू को पकडनें वाली आईपीएस वृंदा शुक्ला कौन है, जानिये इनके बारे में

 

कार्यक्रम में बाँदा शहर की प्रसिद्ध हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। वार्षिक दिवस समारोह में गुरुशरण पनवार प्रोफेसर एवं डीन (बाँदा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी) राजेंद्र सिंह एवं श्रीमती हरप्रीत कौर (प्रिंसिपल गुरु राम राय स्कूल बाँदा एवं श्रीमती चन्द्रकला (प्रिंसिपल बाबा तालाब सरकारी स्कूल बाँदा ) आर. एस. साहू (प्रिंसिपल एच. एल. इंटर कालेज बाँदा श्रीमती वृंदा जिनाराल (प्रिंसिपल भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी बाँदा), कमल यादव कबड्डी कोच, राजेंद्र सिंह (प्रिंसिपल भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज बाँदा ) सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें - अगर आप, बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं, तो हम बता रहें है आसान रास्ता

तीन घंटे से भी अधिक समय तक छात्रों के शानदार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। विद्यालय के फाउंडर मेम्बर राम लखन कुशवाहा ने बच्चों को जीवन में सदा आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया। नामित चेयरमैन अंकित कुशवाहा ने बच्चों की नृत्यकला की भरपूर प्रसंशा की। कार्यक्रम के समापन पर डायरेक्टर संध्या कुशवाहा ने सभी को धन्यवाद किया और बच्चो को उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन निदा खान एवं अंशिका त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती कोपल, हिमांशी, रिजवाना प्रीती दुबे, मेहरून निशा, अंशिका त्रिपाठी, शिवि तिवारी, अभिव्यक्ति, शिल्पा कुशवाहा, निशा का विशेष योगदान रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0