गौरी गैंग की धरपकड़ को चित्रकूट पुलिस छह टीमें जंगलों में कर रही हैं कॉम्बिंग

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में डकैत गौरी गैंग की धरपकड़ कोु 06 टीमों ने जंगलों में कॉम्बिंग की। थाना रैपुरा सुशीलचन्द्र..

Jun 26, 2021 - 09:20
Jun 26, 2021 - 11:08
 0  5
गौरी गैंग की धरपकड़ को चित्रकूट पुलिस छह टीमें जंगलों में कर रही हैं कॉम्बिंग
चित्रकूट पुलिस छह टीमें जंगलों

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में  डकैत गौरी गैंग की धरपकड़ कोु 06 टीमों ने जंगलों में कॉम्बिंग की।

थाना रैपुरा सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक रैपुरा व उनकी  टीम द्वारा गौरिहा व बिलहा के जंगलो में, श्रवण सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वारा थाना रैपुरा अंतर्गत चुरेह केसरुआ के जंगलों में, दीनदयाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम एवं पीएसी बल द्वारा ददरी माफी व माढों बन्धा के जंगलों में तथा सुभाषचन्द्र चैरसिया प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर के नेतृत्व में थाना मानिकपुर पुलिस टीम के साथ खदरा के जंगलों में, संदीप कुमार पटेल चैकी प्रभारी सरैंया द्वारा चैकी टीम के साथ रेउहाई के जंगलों में, रमेशचन्द्र प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी द्वारा पीएसी टीम के साथ अमरावती के जंगलो में गौरी यादव गैंग की धरपकड़ हेतु कॉम्बिंग की गयी ।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट के रगौली गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत

यह भी पढ़ें - इतिहास दोहराया, वीर सिंह के बाद अशोक जाटव बने निर्विरोध ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0