राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा के लिए बनाए गए छह परीक्षा केन्द्र

एडीएम उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा के केंद्र निर्धारण के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट...

राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा के लिए बनाए गए छह परीक्षा केन्द्र

परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में मानकों का रहे ध्यान: एडीएम

चित्रकूट। एडीएम उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा के केंद्र निर्धारण के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : योगी सरकार का आदेश, उपजिलाधिकारी और तहसीलदार अपनी तहसील में ही करें निवास

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा 27 अक्टूबर को आयोजित सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा को संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाना है। जिसमें जनपद में छह परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। उसमें जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय सीतापुर, गोस्वामी तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेड़ीपुलिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कवी, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर बनाया गया है। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में ब्लॉक ए तथा ब्लॉक बी निर्धारित किया गया है। एडीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्र चित्रकूट मुख्यालय से मानक के अनुसार रहना चाहिए। विद्यालयों का निरीक्षण करें। सीसीटीवी कैमरा का संचालन, फर्नीचर, पेयजल, प्रकाश आदि सभी व्यवस्थाओं को देखा जाए। कोई विद्यालय ब्लैक लिस्ट तो नहीं है इसको भी देखें। परीक्षा संपन्न कराने के लिए लोक सेवा आयोग के जो दिशा निर्देश परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए दिए गए हैं उसी के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनय दीक्षित सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : जवाहर नवोदय विद्यालय दुरेंड़ी बाँदा में छठी कक्षा प्रवेश परीक्षा 2025-26 के ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0