16 से 18 अक्टूबर तक रहेगी शरदोत्सव की धूम

भारतरत्न नानाजी देशमुख के जन्मदिन शरद पूर्णिमा से प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय पारम्परिक एवं समकालीन कला...

16 से 18 अक्टूबर तक रहेगी शरदोत्सव की धूम

भजन गायन एवं आनन्द रघुनन्दन नाट्य प्रस्तुति से होगा शरदोत्सव का शुभारंभ

चित्रकूट। भारतरत्न नानाजी देशमुख के जन्मदिन शरद पूर्णिमा से प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय पारम्परिक एवं समकालीन कला की सांस्कृतिक संध्या शरदोत्सव प्रत्येक वर्ष एक नई छाप छोड़ रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस सांस्कृतिक आयोजन को लेकर चित्रकूट क्षेत्र के आम जनमानस को बड़े बेसब्री से इसका इंतजार रहता है। इस वर्ष का शरदोत्सव कार्यक्रम 16 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को शुरू होकर 18 अक्टूबर तक रहेगा। जिसके आयोजन को लेकर उद्यमिता विद्यापीठ के डॉ राममनोहर लोहिया सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में संत समाज से रामजी दास संतोषी अखाड़ा, बलराम दास रामानंद आश्रम, सीताशरण दास जानकी महल, गोविंद दास भगवत आराधना आश्रम, दिव्यजीवन दास दिगम्बर अखाड़ा, डॉ राम नारायण त्रिपाठी गायत्री शक्तिपीठ के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, साधना पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट, चंद्रप्रकाश खरे पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, ऋषि बोहरा सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, समाजसेवी विवेक अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, रामसागर चतुर्वेदी, डॉ अश्वनी अवस्थी, कार्तिकेय द्विवेदी, रावप्रबल श्रीवास्तव, राजेन्द्र मिश्रा, अवधशरण, संगीता जैन, राजेश्वरी द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारीयों में एसडीएम जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, सीएमओ विशाल सिंह, एसडीओपी रोहित राठौर, टीआई पंकज शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजन को लेकर सुझाव दिए गए। दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि लम्बे अर्से से राष्ट्रऋषि नानाजी के जन्मोत्सव पर शरदोत्सव का आयोजन दीनदयाल शोध संस्थान करता आ रहा है। विगत कुछ वर्षों से शरदोत्सव का स्वरूप राष्ट्रीय स्तर का हो गया है। जिसमें संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश और जिला प्रशासन के सहयोग से अभूतपूर्व आयोजन होते आ रहे है।

इसी क्रम में 16 अक्टूबर को भजन संध्या गायन कार्यक्रम का आयोजन है। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक पवन तिवारी टीकमगढ़ व आनन्द रघुनन्दन नाट्य प्रस्तुति निर्देशन अनामिका सिंह परिहार सतना की प्रस्तुति तथा अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय व पुरातन छात्र परिषद की भी प्रस्तुति रहेगी।

17 अक्टूबर को भक्ति गायन साधौ बैण्ड एवं साथी मुम्बई के अलावा भक्तिमती शबरी लीला नाट्य निर्देशन सविता दाहिया सतना, संगीत मिलिन्द त्रिवेदी, आलेख योगेश त्रिपाठी की प्रस्तुति रहेगी। तीसरे दिन 18 अक्टूबर को सुगम संगीत का आयोजन है। जिसमें इंडियन आइडल के विजेता गायक पवनदीप राजन एवं अरुणिता कांजीलाल मुम्बई की प्रस्तुति होगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0