अंकित पाण्डेय जिला संयोजक बजरंग दल व शान्तनु चतुर्वेदी विभाग मठ मन्दिर प्रमुख बनें

पवन सिंह  को विभाग मंत्री,शान्तनु चतुर्वेदी को विभाग मठ मन्दिर प्रमुख तथा अंकित पाण्डेय को जिला संयोजक बजरंग दल जिला बाँदा ...

अंकित पाण्डेय जिला संयोजक बजरंग दल व शान्तनु चतुर्वेदी विभाग मठ मन्दिर प्रमुख बनें

बांदा विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रांत की रविवार को अर्धवार्षिक प्रांत बैठक प्रांत कार्यालय गोविंद नगर कानपुर में संपन्न हुई। जिसमें शांतनु चतुर्वेदी को विभाग मठ मंदिर प्रमुख, अंकित पांडे को जिला संयोजक बजरंग दल व पवन सिंह को मंत्री मनोनीत किया गया। उनके मनोनयन पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके प्रथम आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें - ट्रेन को आग से बचाने के लिए यात्रियों ने, ट्रेन को धक्का देकर आगे बढाया

विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी ने बताया कि प्रान्त बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना,प्रान्त मंत्री वीरेन्द्र पाण्डेय,प्रान्त संगठन मंत्री मधुराम  की उपस्थिति में पवन सिंह  को विभाग मंत्री,शान्तनु चतुर्वेदी को विभाग मठ मन्दिर प्रमुख तथा अंकित पाण्डेय को जिला संयोजक बजरंग दल जिला बाँदा का नवीन दायित्व सौपा गया। बैठक में 27 मई से बाँदा में लगने वाले बजरंग दल के प्रशिक्षण वर्ग तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रथम नगर आगमन पर शान्तनु चतुर्वेदी विभाग मठ मन्दिर प्रमुख व जिला संयोजक अंकित पाण्डेय का जिला कार्यालय में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान प्रमुख रूप से विभाग गोरक्षा प्रमुख राज तिवारी,जिला कोषाध्यक्ष रविमोहन ,अरविन्द गुप्ता, अनिल बजरंगी,सचिन सोनकर,प्रियांशु शिवहरे,राहुल शिवहरे,सुजीत कुमार,सोमप्रकाश,राज रैकवार,राज बहादुर लखेरा,अक्षत रूपालिहा, राजू चौरसिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी का 32 वां ठहराव इस रेलवे स्टेशन में होगा 

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष, अभिनेता राजा बुंदेला ने प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बड़ी बात

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0