चित्रकूटधाम मंडल के इन 12 अभ्यर्थियों का उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक पद पर चयन,नियुक्ति पत्र पाकर चहके

मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन के “मिशन रोजगार” के तहत उपनिरीक्षक गोपनीय, सहायक उपनिरीक्षक लिपिक व सहायक उपनिरीक्षक लेखा के पद पर चयनित...

Jul 6, 2023 - 05:25
Jul 6, 2023 - 05:41
 0  1
चित्रकूटधाम मंडल के इन 12 अभ्यर्थियों का उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक पद पर चयन,नियुक्ति पत्र पाकर चहके

बांदा,

मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन के “मिशन रोजगार” के तहत उपनिरीक्षक गोपनीय, सहायक उपनिरीक्षक लिपिक व सहायक उपनिरीक्षक लेखा के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन बांदा में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे गये। चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के बांदा, चित्रकूट व हमीरपुर जनपदों से कुल 12 अभ्यर्थियों का उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक के पद पर चयन हुआ है। नियुक्ति पत्र मिलते ही इनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

यह भी पढ़ें-नेशनल वाटर मिशन की निदेशक अर्चना वर्मा बांदा पहुंची, देखें अमृत सरोवर एवं सोकपिट

मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन योगी आदित्यनाथ द्वारा युवाओं को रोजगार देने को चलाये जा रहे मिशन रोजगार अभियान के क्रम में आज गुरूवार को उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक के पद पर चयनित कुल 1148 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए । राजधानी लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए ।

यह भी पढ़ें-पेशाब कांडः मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने पैर धोकर किया सम्मान, मांगी माफी

इसी क्रम में जनपद बांदा में भी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस लाइऩ बांदा सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा डॉ. विपिन कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन बांदा द्वारा चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के जिलों बांदा, चित्रकूट व हमीरपुर से चयनित उपनिरीक्षक गोपनीय 3, सहायक उपनिरीक्षक लिपिक 3 व सहायक उपनिरीक्षक लेखा 6 सहित कुल 12 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गये। जिसमें जनपद बांदा से 10 अभ्यर्थी, चित्रकूट व हमीरपुर से एक-एक अभ्यर्थियों  का उपनिरीक्षक व सहायक उपनिरीक्षक के पद पर चयन हुआ है । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर लाइन गवेन्द्र पाल गौतम व प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्र आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें युवक ने प्रेमिका का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल,जाने वजह

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0