स्कूटी केन पुल पर मिली, नदी में छलांग लगाने की आशंका
अंततः करीब 11 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो सका, जो देर रात तक चलता रहा। लेकिन विनय श्रीवास्तव का कोई सुराग नहीं मिला।

बांदा। शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय विनय श्रीवास्तव गुरुवार तड़के करीब चार बजे अपने घर से स्कूटी लेकर निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। कुछ घंटे बाद केन नदी पर स्थित भूरागढ़ पुल पर उनकी स्कूटी लावारिस हालत में खड़ी मिली, जिससे नदी में छलांग लगाने की आशंका गहराने लगी है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी नंबर से पहचान कर परिजनों को बुलाया। परिजनों ने विनय के नदी में कूदने की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू कराया।
मानसिक उत्पीड़न का आरोप, पत्नी ने दी तहरीर
विनय की पत्नी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उनके पति पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के एक स्कूल में उनकी बसें संचालित हैं और वहीं के फादर द्वारा उन्हें लंबे समय से मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
नदी में कूदने की आशंका पर पुलिस ने प्रयागराज से बाढ़ राहत की PAC टीम को बुलवाया। दोपहर करीब 12 बजे PAC जवान मौके पर पहुंचे लेकिन स्टीमर की तैयारी में ही करीब तीन घंटे बीत गए। अंततः करीब 11 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो सका, जो देर रात तक चलता रहा। लेकिन विनय श्रीवास्तव का कोई सुराग नहीं मिला।
इसी दौरान दूसरा हादसा, युवक ने लगाई छलांग
रेस्क्यू के दौरान ही कनवारा बाईपास पुल से एक 30 वर्षीय युवक ने भी नदी में छलांग लगा दी। जब तक गोताखोर मौके पर पहुंचते, वह पानी में डूब चुका था। उसकी भी तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?






