समाधान दिवस से गैरहाजिर बिजली विभाग के दो अधिशासी अभियंता व 9 लेखपालों का वेतन रोका गया

संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर बांदा में जिला अधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें अनुपस्थित पाए गए..

समाधान दिवस से गैरहाजिर बिजली विभाग के दो अधिशासी अभियंता व 9 लेखपालों का वेतन रोका गया
फाइल फोटो

बांदा,

संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर बांदा में जिला अधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें अनुपस्थित पाए गए विद्युत वितरण खंड के दो अधिशासी अभियंता एवं 9 लेखपालों का माह जून 2022 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया तथा समाधान दिवस में उपस्थित न होने के के बारे में 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी श्री पटेल ने निर्देश दिये हैं कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, इसलिए इस पर किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने आज अनुपस्थित अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड बांदा एवं अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड अतर्रा के अनुपस्थित होने तथा इनकी जगह किसी प्रतिस्थानी के उपस्थित न होने पर दोनो का माह जून, 2022 का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका है। 

यह भी पढ़ें - मोदी जी, हम बुंदेलों की भावनाओं का सम्मान कीजिए, न बदला जाय बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम

इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित लेखपालों जगराम सिंह, मूलचन्द्र पटेल, रामकिशोर, श्रीमती मंजू लता, हासिम खॉ, बृजमोहन, गौरव सिंह, कु0 रजनी एवं रमेश कुमार यादव का माह जून, 2022 का वेतन रोकने तथा अनुपस्थित लेखपालों से तहसीलदार बांदा को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये गये हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 97 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो।

थाना, तहसील ब्लाक संवेदनशील होकर कार्य करें, क्योंकि मुुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त हो और ज्यादा शिकायतें संज्ञान में आने पर सम्बन्धित थाने एवं तहसील की जवाबदेही भी तय की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर बांदा में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव एवं उप जिलाधिकारी सदर  ज्वाइंट मजिस्टेªट सुधीर कुमार, सीओसिटी राकेश कुमार सिंह, तहसीलदार बांदा पुष्पक सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - उप्र के चित्रकूट सहित पांच जिलों से हवाई सेवा की तैयारियां शुरू

यह भी पढ़ें - दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआटीएस कॉरिडोर में से 41 किमी में पिलर निर्माण पूरा

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1