सेफ सिटी योजना: अब तक कुल 2378 कैमरों को किया गया आईसीसीसी से इंटीग्रेट

मंडलायुक्त डाॅ. आदर्श सिंह अध्यक्ष झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अध्यक्षता में सेफ सिटी योजनांतर्गत...

Oct 20, 2023 - 08:32
Oct 20, 2023 - 08:39
 0  6
सेफ सिटी योजना: अब तक कुल 2378 कैमरों को किया गया आईसीसीसी से इंटीग्रेट

केवल सामान्य क्षेत्र में लगे आईपीए सीसीटीवी कैमरों को ही आईसीसीसी से किया जाएगा

झांसी। मंडलायुक्त डाॅ. आदर्श सिंह अध्यक्ष झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अध्यक्षता में सेफ सिटी योजनांतर्गत झांसी नगर निगम में सरकारी एवं प्राइवेट कार्यालय, संस्थानों व स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को आईसीसीसी से इंटीग्रेटेड किए जाने की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।

यह भी पढ़े : बांदा : ‘आपकी रक्षा सड़क सुरक्षा’ कैम्प में सौ से अधिक वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण

बैठक में बताया गया कि सेफ सिटी योजना के अंतर्गत झांसी स्मार्ट सिटी में वर्तमान समय तक 2378 सीसीटीवी कैमरों को आईसीसीसी से इंटीग्रेटेड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह लगभग 748 कैमरों को इंटीग्रेट किया गया है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मंडलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी होटलों, सार्वजनिक स्थलों, औद्योगिक इकाइयों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सामान्य क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को ही आईसीसीसी से इंटीग्रेट किया जाए। साथ ही जिन स्थानों पर कैमरे नहीं लगे हैं, उन स्थलों पर कैमरे लगवाए जाएं।

यह भी पढ़े : बांदा : रामबाबू तिवारी का नाम नासिर हुसैन कराना महंगा पडा, चार के खिलाफ केस दर्ज

मंडलायुक्त ने सचिव झांसी विकास प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में स्थित होटलों, व्यक्तिगत कोचिंग संस्थानों एवं प्राइवेट चिकित्सालयों में लगे कैमरों के इंटीग्रेशन में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर होटल संचालकों, विद्यालय संचालकों एवं अस्पताल संचालकों के साथ बैठक आयोजित करें। मंडलायुक्त ने कहा कि सामान्य क्षेत्र में लगे कैमरों को ही आईसीसीसी से इंटीग्रेटेड किया जाए। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा, जिला कारागार तथा पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर आईपीए सीसीटीवी कैमरे लगवाकर उन्हें आईसीसीसी से इंटीग्रेट किया जाए। बैठक में सचिव झांसी विकास प्राधिकरण श्रीमति उपमा पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुधाकर पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट वरुण कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक अजय शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : राम मंदिर के उद्घाटन में 160 देशों के प्रतिनिधि आएंगे अयोध्या

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0