रोजगार सेवक की बाइक की डिग्गी से 1.10 लाख रुपये पार

मौदहा कस्बे में टप्पेबाजी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को बड़े चौराहे पर एक रोजगार सेवक की बाइक..

रोजगार सेवक की बाइक की डिग्गी से 1.10 लाख रुपये पार
फाइल फोटो

मौदहा कस्बे में टप्पेबाजी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को बड़े चौराहे पर एक रोजगार सेवक की बाइक की डिग्गी से 01 लाख 10 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

छिरका निवासी राजबहादुर ने बताया कि वह गांव में रोजगार सेवक पद पर तैनात है। वह अपनी मां के साथ कस्बे के स्टेट बैंक आया था, जहां से उसने अपने व मां के खाते से एक लाख दस हजार रुपये निकाले और उन्हें एक झोले में डालकर बाइक की डिग्गी में रख लिया।

यह भी पढ़ें - किशोरी से युवक ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर कुएं में फेंका

खंड विकास कार्यालय में अपना काम निपटाने के बाद जब वह बड़े चौराहा पहुंचा तो टप्पेबाजों ने उसकी नजर बचाकर डिग्गी में रखे हुए रुपयों का झोला पार कर दिया। डिग्गी खुली देख राजबहादुर ने तुरंत देखा तो रुपयों का झोला गायब था। उसने आसपास पूछताछ की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

बताया कि उक्त झोले में रुपयों के अलावा पास बुक, गाड़ी के कागज व अन्य कागजात रखे थे। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग से, गांव में दहशत का माहौल

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0