झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राइज हेकाथान का आयोजन, स्टार्टअप शुरू करने को मिलेगी गाइड लाइन

झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड राइज झाँसी इनक्यूवेशन सेन्टर द्वारा राइज हैकाथॉन का होटल नटराज सरोवर पोर्टिको में...

Nov 19, 2022 - 05:18
Nov 19, 2022 - 05:40
 0  1
झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राइज हेकाथान का आयोजन, स्टार्टअप शुरू करने को मिलेगी गाइड लाइन

झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड राइज झाँसी इनक्यूवेशन सेन्टर द्वारा राइज हैकाथॉन का होटल नटराज सरोवर पोर्टिको में आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में रवि शर्मा, विधायक,  रामतीर्थ सिंघल, महापौर, श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद, डा. आदर्श सिंह, आयुक्त झाँसी मण्डल, झाँसी, आलोक यादव, उपाध्यक्ष, झाँसी विकास प्राधिकरण, जमुना प्रसाद कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, पवन गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष्क, आदर्श गुप्ता, पार्षद, रूपेश चौपडा, एस.सी.एम. कोन्-ऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे। साथ ही रानी लक्ष्मी बाई सेंट्रल कृषि विश्विद्यालय के डायरेक्टर अनिल कुमार, रानीलक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ अंशुल जैन, बुंदेलखंड इंजीनियरिंग कॉलेज, डा. शहनाज़ तथा बुंदेलखंड इन्क्यूबेशन मैनेजर सुधांशु जी भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में अंतरिक्ष प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ, तीन दिन तक लगेगी ये प्रदर्शनी

Rise Hackathon organized

कार्यक्रम में भारतवर्ष से उपस्थित जूरी के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग करने वाले स्टार्टप्स को अपने आइडिया दिये गये जिससे वह अपने स्टार्टप्स को एक नई ऊचाईयोें तक ले जा सकेंगे। जूरी के सदस्यों में क्रमशः- आकाश शर्मा (सह संस्थापक एवं सी ईओ फार्मले ), प्रीति चौधरी (बोर्ड मेंबर, मेंटर, वेंचर पार्टनर, स्पीकर/एम्ब्रॉडर), रमनं रामनाथन (पूर्व मिशन डायरेक्टर अटल इनोवेशन मिशन, पूर्व एडिशनल सचिव निती आयोग ), नवोमिता मजूमदार (संस्थापक नवोमिता डॉट कॉम ),  निवास कोंडापी (स्टार्टअप इंडिया सीड फण्ड समिति ,विशेषज्ञ सलाहकार गोवेर्मेंट ऑफ़ इंडिया ), पंकज चावला (स्टेट प्रेसिडेंट- दिल्ली एम एस एम ई एंड स्टार्टअप फोरम ), अनुज गर्ग (ग्रुप डायरेक्टर करिएर डेवलपमेंट एंड प्लेसमेंट एल एन सी टी ग्रुप),  राहुल नार्वेकर (संस्थापक एवं सी ईओ द इंडिया नेटवर्क ) आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें - सदर विधायक की शिकायत पर डीएम और एसपी का छापा,18 पोकलैंड मशीनें सीज

झाँसी स्मार्ट सिटी लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा उपस्थित लोगों को इन्क्यूवेशन सेन्टर के बारे में बताया गया कि इनक्यूबेशन सेंटर एक ऐसा संस्थान है, जहां पर स्टार्टअप को सभी प्रकार की सुविधाएं और सहयोग प्रदान किया जाता है। इनक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप के लिए टेक्निकल सपोर्ट, लीगल डॉक्यूमेंटेशन सपोर्ट, नेटवर्क, बिजनेस कनेक्शन, काम करने के लिए वर्किंग स्पेस और सबसे खास बात सीड फंडिंग यानी शुरुआती पूंजी उपलब्ध कराते हैं। कुल मिलाकर यदि आपके पास कोई आईडिया है तो इंन्क्युबेशन सेंटर आप को गोद ले लेते हैं। आपके स्टार्टअप को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए जो भी जरूरी है, सभी प्रकार की मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें - 1857 क्रान्ति और रानी लक्ष्मीबाई

उन्होने बताया कि झाँसी के युवाओं को इससे इन्वेस्टर्स और बिजनेस नेटवर्किंग गुरुओं का एक्सपोजर और इस प्रकार देश की स्टार्टअप ईकोसिस्टम  में अपनी पहचान बनाने का मौका भी मिलेगा । झाँसी स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर के को-वर्किंग स्पेस की क्षमता लगभग 65 स्टार्टअप्स की होगी। झाँसी स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा महिला उद्यमियों के लिए वुमन डेवलपमेंट सेल बनाई जाएगी। जहाँ पर झाँसी स्मार्ट सिटी एवं आस पास की सभी महिलायों को अपना स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने के लिए मार्गदर्शन मिलेगा। महिलाओ के लिए इन्क्यबेशन सेंटर मे निशुक्ल सेवाओ की अवधि 12 माह की होगी।


उक्त कार्यक्रम में झाँसी के अलावा भारत वर्ष के अन्य शहरों से कुल 250 से अधिक स्टार्टप्स के आइडिया प्राप्त हुए थे, जिसमें 30 से अधिक स्टार्टप्स को चयनित किया गया, जिसमंे विभिन्न क्षेत्र मेडीकल सेक्टर, ऑटोमोबाइल, ड्रोन टेक्नोलॉजी, कृषि, स्मार्ट टूरिज्म अदि से सम्बन्धित अपने-अपने आइडिया प्रस्तुतीकरण किया गया। राइज हैकथॉन में शामिल होने वाले स्टार्टअप को जूरी के अवलोकन के आधार पर धनराशि से पुरुस्कृत किया जायेगा, जिसमें प्रथम विजेता को 51,000/- द्वितीय विजेता को 21,000/- एवं तृतीया विजेता को 11,000 /- से सम्मानित किया जायेगा, साथ ही महिलाओ स्टार्टअप्स के लिए प्रेरित करने के लिए प्रभावशाली वीमेन इनोवेटर को रू. 11,000/- से पुरुस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन डा. नीति शास्त्री द्वारा किया गया तथा अरूण कुमार, जनरल मैनेजर झाँसी स्मार्ट सिटी लि. द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0