उप्र के 28 जनपदों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 28 जनपदों में सोमवार को अचानक तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय...

Jun 24, 2024 - 07:54
Jun 24, 2024 - 08:07
 0  2
उप्र के 28 जनपदों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी

कानपुर। मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 28 जनपदों में सोमवार को अचानक तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है। यह जानकारी चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बदायूं, बुलन्दशहर, संभल, औरैया, उन्नाव, कानपुर देहात, अमरोहा, कानपुर नगर, कासगंज, हाथरस, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, श्रावस्ती, हापुड़, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, रामपुर, बरेली में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश की चेतावना मौसम विभाग ने जारी किया है।

डॉ. पांडेय ने बताया कि प्रदेश के लगभग 21 जनपदों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने वाली हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। जबकि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने वाली हवाओं के साथ 28 जनपदों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0