रेलवे चालू करने जा रहा है पूजा स्पेशल ट्रेनें, लीजिए पूरी जानकारी

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए तीन पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है...

Oct 21, 2020 - 13:44
Oct 21, 2020 - 15:39
 0  2
रेलवे चालू करने जा रहा है पूजा स्पेशल ट्रेनें, लीजिए पूरी जानकारी

लखनऊ,

इसमें माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए 04611/12 पूजा स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से, लखनऊ-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से, गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से चलेंगी।

यह भी पढ़ें - जबलपुर-हरिद्वार वाया बांदा फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रैक पर दौड़ने को तैयार

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि वाराणसी से कटरा के बीच लखनऊ होते हुए अप-डाउन दोनों तरफ 25 अक्टूबर से एक दिसम्बर के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (04611/12) का संचालन किया जाएगा।  कटरा से पूजा स्पेशल ट्रेन (04612) 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर के बीच हर रविवार को रात 11:30 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 6:40 बजे लखनऊ और रात 11:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वापसी में वाराणसी से पूजा स्पेशल ट्रेन (04611) 27 अक्टूबर से एक दिसम्बर के बीच हर मंगलवार को सुबह 6:35 बजे रवाना होकर 11 बजे लखनऊ और दूसरे दिन सुबह 6:50 बजे कटरा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन जल्द

लखनऊ से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच किया जाएगा। गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच लखनऊ होते हुए एक और पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से चलाई जाएगी। लखनऊ से आनंद विहार के बीच 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को रात्रि 9:20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 5:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वहीं आनंद विहार से पूजा स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 29 नवबर तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 8:20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन तड़के सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - अब कानपुर में नहीं लेट होंगी ट्रेंने, तुरन्त मिलेगा ग्रीन सिग्नल

गोरखपुर से चंडीगढ़ के लिए लखनऊ होते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर की रात्रि 10:10 बजे रवाना होकर 24 अक्टूबर को तड़के सुबह 3:10 बजे लखनऊ और दोपहर 2:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं 22 अक्टूबर की रात्रि 11:20 बजे पूजा स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से चलकर दूसरे दिन सुबह 10:55 बजे लखनऊ और शाम 04 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - नवरात्रों में कामाख्या देवी दर्शन के लिए चलाई जा रही है ये स्पेशल ट्रेन

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0