प्रदीप, अंकुर और अंजलि बने संत कृपाल सिंह लॉ कॉलेज के टॉपर

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा LL.B. त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित..

प्रदीप, अंकुर और अंजलि बने संत कृपाल सिंह लॉ कॉलेज के टॉपर
संत कृपाल सिंह लॉ कॉलेज के टॉपर

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा LL.B. त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय, लामा, बाँदा के लगभग 73% छात्र/छात्राए प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

यह भी पढ़ें : खजुराहो - महोबा - झाँसी रेल खण्ड दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य की प्रगति को महाप्रबंधक ने देखा

विधि महाविद्यालय के छात्र प्रदीप कुमार ने 72% अंक, अंकुर गुप्ता ने 71.4% अंक एवं अंजलि श्रीवास्तव ने 69.4% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विधि महाविद्यालय के सचिव श्री यश शिवहरे ने समस्त छात्रों को अच्छा प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएँ दीं। साथ ही आगामी 15 अगस्त को अग्रणी छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की। 

यह भी पढ़ें : धर्मशाला के भागसू नाग में बादल फटने से तबाही,  पानी में बह गईं गाड़ियां

यह भी पढ़ें : गैंगस्टर बना पूर्व उपसभापति सहित 12 जुआरी गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0