बिना मास्क के घूम रहे चित्रकूट मंडल में पुलिस का चला चाबुक, 58 व्यक्तियों चालान 

पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परीक्षेत्र बांदा के सत्यनारायण के निर्देशन में परीक्षेत्र के जनपद बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट में कोविड-19 वायरस संक्रमण की..

बिना मास्क के घूम रहे चित्रकूट मंडल में पुलिस का चला चाबुक, 58 व्यक्तियों चालान 

पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परीक्षेत्र बांदा के सत्यनारायण के निर्देशन में परीक्षेत्र के जनपद बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट में कोविड-19 वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार की रात की 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 58 व्यक्तियों को मास्क न लगाने पर और 50 वाहनों का चालान किया।

यह भी पढ़ें - शराब के शौकीनों को खुशखबरी, तीन घन्टे खुलेंगी शराब व वियर की दुकानें

 पुलिस ने चारों जनपदों में पेट्रोल पंप ,संदिग्ध वाहनों, विवाह व अन्य कार्यक्रम स्थलों तथा रात्रि में बाहर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया। परीक्षेत्र के जनपद बांदा महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट के क्षेत्राधिकारी प्रभारी ,निरीक्षकों एवं चैकी प्रभारियों ने अपने-अपने थाना सर्किल व चैकी क्षेत्र में यह अभियान चलाया।

चेकिंग अभियान में जनपद हमीरपुर पुलिस द्वारा 26 पेट्रोल पंप 116 वाहन 25 विवाह एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों तथा 52 व्यक्तियों को चेक किया। जिसमें 23 व्यक्ति मास्क नहीं पहने हुए पाए गए उनका चालान किया गया एवं 28 ऐसे वाहनों का चालान किया गया जो रात में बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे। इसी तरह जनपद महोबा पुलिस द्वारा 28 पेट्रोल पंप 113 वाहन अट्ठारह विवाह एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों तथा 84 व्यक्तियों को चेक किया गया।

इनमें छह व्यक्ति ऐसे पाये गए जो मास्क नहीं लगाए हुए थे।उनका चालान किया गया व दो ऐसे वाहनों का ई चालान किया गया जो रात्रि में बेवजह घूम रहे थे।इसी क्रम में जनपद चित्रकूट पुलिस द्वारा 19 पेट्रोल पंप 49 वाहन एवं  एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों पर 17 व्यक्तियों को चेक किया जिनमें चार व्यक्ति बिना मास्क के पाए गए। इनका चालान किया गया और छह वाहनों का भी चालान किया गया। वही बांदा पुलिस द्वारा 35 पेट्रोल पंप  व 60 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमें 25 व्यक्ति ऐसे पकड़े गए जिनके द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा था। उनका चालान किया गया एवं 14 ऐसे वाहनों का चालान किया गया जो रात में बेवजह सड़कों पर घूम रहे थे।.

यह भी पढ़ें - मां की मौत के बाद प्राइवेट अस्पताल ने पुत्र को थमाया 1.16 लाख का बिल

इस प्रकार चित्रकूट धाम परीक्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान में समस्त जनपदो द्वारा कुल 108 पेट्रोल पम्प 481 वाहन,66 विवाह अन्य कार्यक्रम स्थल पर 213 व्यक्तियों को चेक किया एवं 58 व्यक्तियों व 50 वाहनों का चालान कर 29,500  रुपये का चालान  किया गया।

यह भी पढ़ें - बांदा में एसपी ने कहा- अनावश्यक वस्तुओं की दुकाने नही खुलेगी

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0