वैक्सीनेशन का विरोध करने वाले दलों पर निगरानी रखी जाए : राज्य मंत्री

राज्य मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन/ प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने आज जनपद जूम वीसी..

May 22, 2021 - 08:41
May 22, 2021 - 08:52
 0  4
वैक्सीनेशन का विरोध करने वाले दलों पर निगरानी रखी जाए : राज्य मंत्री
प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत

राज्य मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन/ प्रभारी मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने आज जनपद जूम वीसी के माध्यम से जनपद में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचालित गतिविधियों की समीक्षा की और निर्देशित करते हुए कहा कि जो वैक्सीनेशन का विरोधी दल कुप्रचार कर रहे हैं। उन पर निगरानी रखी जाए। 

उन्होने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पूर्णतया अनुपालन किया जाए इसके साथ ही ब्लैक फंगस के लिए भी सजग रहना होगा। अंत्योदय कार्ड की पात्र गृहस्थी धारको को राशन बायोमेट्रिक से उपलब्ध कराया जाए। संगठित एवं असंगठित मजदूरों को नियमानुसार धनराशि दी जाए।

ऑक्सीजन प्लांट का नियमित अनुश्ररण करें उन्होने लैब जो जनपद में जो स्थापित है इसकी भी जानकारी प्राप्त की। वैक्सीनेशन का प्रचार-प्रसार भी किया जाए, जनपद बांदा में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी कराई जाए।

यह भी पढ़ें - एक करोड़ पन्द्रह लाख रुपए के उपकरण व दवाएं लेकर गांवों के लिए सांसद रथ रवाना

इस मौके पर जिलाधिकारी बांदा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद बांदा में 48आरआरटी टीम कार्यरत है जो टेस्टिंग का कार्य कर रहे हैं तथा 11 स्थाई जांच केंद्र बनाए गए हैं। जनपद बांदा में प्रतिदिन  आरटी पीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट लगभग 2500 टेस्ट किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में टूनॉट विधि द्वारा प्रतिदिन 20 से 25 जांचे की जाती है। सभी निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है।

सभी टीमों के पास पल्स ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हेतु उपलब्ध हैं। जनपद बांदा में कोविड-19 के मरीजों के लिए एंबुलेंस चिन्हित की गई हैं जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक कुल 71 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जिनका कार्य लक्षण युक्त मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराना एवं अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित एवं कोरोना के दृष्टिगत जागरूक करना है।

बताया कि  जनपद में कोविड वैक्सीनेशन की कुल डोज 115657 अबतक लगाई गई है। बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनडी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : नवनिर्वाचित प्रधानों को 25 व 26 मई को शपथ दिलाई जायेगी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0