ई-रिक्शा पलटने से चालक की दर्दनाक मौत
शहर के चमरौडी मोहल्ले में गुरुवार की रात 10 बजे वह ई.रिक्शा लेकर घर वापस जा रहा था। गली के ब्रेकर में फंसकर उसका रिक्शा पलट गया...

शहर के चमरौडी मोहल्ले में गुरुवार की रात 10 बजे वह ई.रिक्शा लेकर घर वापस जा रहा था। गली के ब्रेकर में फंसकर उसका रिक्शा पलट गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यू हो गई।
यह भी पढ़ें-बाँदाः मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कमाल, गुर्दे के कैंसर का सफल ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान
बांदा. बबेरू क्षेत्र के तरायां गांव निवासी रामबाबू (25) करीब डेढ़ साल से शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी मोहल्ले में किराए के मकान में अपनी मां मुन्नी सिंह के साथ रहता था। उसकी मॉ ने बताया कि ई.रिक्शा चलाता था। वह गुरुवार की रात 10 बजे वह ई.रिक्शा लेकर घर जा रहा था। तभी चमरौडी चौराहे के पास स्थित गली में ब्रेकर में फंसकर उसका रिक्शा पलट गया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बहन प्रियंका सिंह ने बताया कि दो भाइयों में छोटा था। हादसे में पैर से दिव्यांग हो गया है। अविवाहित था।
यह भी पढ़ें-होटल में 14 साल की स्कूली छात्रा से दुष्कर्म,स्कूल से घर लौटते समय हुई घटना
शहर कोतवाल मनोज शुक्ला ने बताया कि बांदा के ब्रेकर में फंसकर ई.रिक्शा पलटने से चालक की मौत हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें--डीएम देवांगना घाटी पहुंचे कहा- 20 अगस्त तक हरहाल में पूरा हो स्लैब कार्य
What's Your Reaction?






