प्राविधिक शिक्षा मंत्री से इंजीनियरिंग कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मी मिले, रखी ये मांग
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारियों ने गुरुवार को बांदा के एक कार्यक्रम...
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारियों ने गुरुवार को बांदा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल से मिले और उन्हें एक मांग पत्र सौंप कर सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को विभागीय संविदा में समायोजन किए जाने की मांग की।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अब लगेगा टोल टैक्स, जानियें टोल टैक्स की दरें
इन कर्मचारियों ने मंत्री जी को बताया कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सभी आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारी 2015 से अब तक लगातार निष्ठा से कार्य कर रहे हैं। जिससे उन्हें आउटसोर्सिंग से विभागीय संविदा में समायोजित किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें - सीएम योगी ने की चित्रकूट मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा
मांग पत्र देने वाले कर्मचारियों में प्रबल कुमार, शैलेश पांडे, श्याम नंदन राय, सुशील तिवारी, योगेश कुमार बाजपेई, राहुल पांडे, संगम सिंह, शशांक द्विवेदी, रविंद्र सिंह, अनीता शुक्ला, देवेंद्र प्रजापति, विजय विक्रम सिंह, प्रेमचंद पांडे, विनोद कुमार पाल व जितेंद्र यादव सहित आधा सैकड़ा से अधिक कर्मचारी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें - अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा बयानः सपा जब विपक्ष में होती है, तब उन्हें याद आता है पिछड़ों का दर्द