ओमीक्रोन का ग्राफ बढ़ा, दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा

दिल्ली मेट्रो और बसें अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। डीडीएमए ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने के साथ ही कुछ बड़े फैसले लिए हैं..

ओमीक्रोन का ग्राफ बढ़ा, दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा
फाइल फोटो

दिल्ली मेट्रो और बसें अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगी। डीडीएमए ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने के साथ ही कुछ बड़े फैसले लिए हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में बस स्टैंड और मेट्रो स्टेशनों के बाहर भारी भीड़ हो रही थी। अब बसें और मेट्रो पूरी कैपेसिटी पर चलेंगी। मास्क लगाना जरूरी होगा।

यह भी पढ़ें - समाजवादी इत्र लांच करने वाले सपा एमएलसी के ठिकानों पर आईटी की जांच पूरी, पुलिस का पहरा हटा

डिप्टी सीएम ने बताया है कि ओमीक्रोन का ग्राफ बढ़ रहा है लेकिन इससे ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है। दिल्ली में इस समय 11000 केस और हॉस्पिटल में 350 मरीज हैं। ऑक्सीजन पर 124 और वेंटीलेटर पर 7 लोग हैं। उन्होंने कहा कि लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं लेकिन खतरा तो है ही। होम आइसोलेशन जरूरी है। बढ़ते केस को देखते हुए कंट्रोल जरूरी है। इसीलिए डीडीएमए ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

दिल्ली में अब शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। सिसोदिया ने बताया कि सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर वर्क फ्रॉम होम किया जाए। प्राइवेट ऑफिस के लिए 50 परसेंट कैप होगी। हालांकि जरूरी सेवाओं जैसे सब्जी वालों को रोका नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें - माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत, जारी किये गए ये हेल्पलाइन नंबर्स

यह भी पढ़ें - मंत्री नंदी का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला, कहा वोट के खातिर ओसामा बिन लादेन को पिता की संज्ञा दे सकते हैं

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1