वृद्ध ने 8 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार
बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए सरकार द्वारा अनेक उपाय किए जा रहे हैं और इसके साथ ही कानून को भी प्रभावी..
बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए सरकार द्वारा अनेक उपाय किए जा रहे हैं और इसके साथ ही कानून को भी प्रभावी बनाया गया है।इसके बाद भी नाबालिग बच्चे यौन शोषण का शिकार हो रहे हैं।
ताजा मामला जनपद के बबेरू कस्बे के समीप एक गांव का है।जहां एक 70 वर्षीय कामुक दरिंदे ने 8 साल की बालिका को हवस का शिकार बनाया, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - डेंटर के पुत्र को गोली मारकर किया घायल, कानपुर रेफर
घटना बबेरू कोतवाली अंतर्गत एक गांव की है। इस बारे में बबेरू के पुलिस उपाधीक्षक सियाराम ने बताया, मंगलवार की शाम करीब बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दलित वर्ग की आठ साल की बच्ची के साथ उसी गांव के 70 साल के बुजुर्ग व्यक्ति जगदीश पाल उर्फ मुच्छड़ ने दुष्कर्म किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने बताया बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी तभी वृद्ध उसे बहलाफुसला कर खेंत की ओर ले गया और घटना को अंजाम दिया।
वही कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आज पीड़िता बालिका का जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री के विशेष सचिव रहे सुभ्रान्त शुक्ला होंगे चित्रकूट के नए डीएम