झांसी के एक होटल में ट्रैक्टर की लॉचिंग के दौरान अश्लील डांस !

झांसी के एक होटल में अश्लील डांस के लिए युवतियां बुलाई गईं। जिसमें युवतियों ने अश्लील डांस किया, पुलिस ने ..

Mar 11, 2021 - 14:09
Mar 11, 2021 - 14:14
 0  6
झांसी के एक होटल में ट्रैक्टर की लॉचिंग के दौरान अश्लील डांस !
ट्रैक्टर की लॉचिंग के दौरान अश्लील डांस

झांसी के एक होटल में अश्लील डांस के लिए युवतियां बुलाई गईं। जिसमें युवतियों ने अश्लील डांस किया। पुलिस ने दो लोगों को मौके से पकड़ा।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के बाँदा से सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की लीजिये एक झलक

अश्लील डांस के  वीडियो भी बनाए गए। लेकिन एक होटल में ट्रैक्टर की लॉचिंग के दौरान अश्लील डांस ! होटल ही नही झांसी की  छवि धूमिल करने की कोशिश की गई।

गुरुवार की दोपहर को होटल श्री नाथ में एक ट्रैक्टर कंपनी ट्रैक्टर की लॉचिंग कर रही थी ।

यह भी पढ़ें - सांसद विधायक पीड़ित परिवार से मिले, दिया मदद का आश्वासन

आये हुए  गेस्ट के मनोरंजन के लिए अश्लील डांस कार्यक्रम रखा गया था। होटल में कई युवतियां बुलाई गई, जो अश्लील डांस कर रही थीं।

इसकी सूचना पुलिस को जैसे ही मिली। पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और कंपनी के कुछ लोगो को  पकड़ा है।

यह भी पढ़ें - ताजमहल में पूजा के लिए पहुंची हिंदूवादी महिला नेत्री हिरासत में

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 2
Wow Wow 0