अब यूपी में फिल्म निर्माण को मिलेगा बढ़ावा, स्थानीय कलाकारों को इस तरह मिलेगा मौका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को यहां लोक भवन में फिल्म निर्माता-निर्देशक निखिल आडवाणी तथा फिल्म निर्देशक मिलाप झावेरी ने भेंट की...

Oct 15, 2020 - 16:02
Oct 15, 2020 - 17:12
 0  1
अब यूपी में फिल्म निर्माण को मिलेगा बढ़ावा, स्थानीय कलाकारों को इस तरह मिलेगा मौका

लखनऊ,

  • राज्य सरकार फिल्म निर्माण गतिविधियों को दे रही बढ़ावा: योगी आदित्यनाथ

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम सम्भावनाएं हैं। राज्य में फिल्मों की शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार फिल्म नीति के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हर सम्भव सहयोग व सुविधा प्रदान की जा रही है।

Film City in Up Meeting, Lucknow, Yogi Adityanath

यह भी पढ़ें : फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी के साथ बैठक में फिल्मी सितारों ने कही ये बातें...

मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान निखिल आडवाणी तथा मिलाप झावेरी ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की तथा राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके द्वारा उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। अगली फिल्म की शूटिंग प्रदेश में फरवरी, 2021 से प्रारम्भ की जाएगी।

यह भी पढ़ें : फिल्म सिटी पर चर्चा के लिए योगी ने बुलाया इन अभिनेताओ को...

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0